मधेपुरा : जिला समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को आइसीडीएस की मासिक समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी मो सोहैल ने किया. बैठक में जिला के सभी एलएस,एसडीपीओ, डीपीओ मौजूद थे. इस दौरान डीएम ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये.
बैठक में आइसीडीएस के अधिकारी व कर्मियों के कार्यों की समीक्षा की गयी. इस दौरान कार्य के प्रगति पर भी विचार विमर्श किया गया. बैठक में डीएम ने अधिकारियों से बारी-बारी से भवन, संचालन, बच्चों की उपस्थिति की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने बैठक में सेविका सहायिका के रिक्त पदों के लिए रिक्ति निकालने का भी निर्देश दिया.
बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र भवन के लिए जमीन उपलब्ध कराने को लेकर भूमि दान को लेकर जागरूकता लाने का निर्देश दिया गया.