मधेपुरा : पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश के आलोक में मधेपुरा एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर शुक्रवार की अहले सुबह मंडलकारा में सघन छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान करीब दो घंटे तक चले छापेमारी में जेल के विभिन्न वार्ड से एक मोबाइल फोन, एक चार्जर, एक बैट्री और कुछ पुरिया गाजा बरामद किया गया. अहले सुबह जेल में छापामारी होने से कैदियों के बीच हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
इस दौरान रसोइघर और शौचालय की भी तलाशी ली गयी. छापेमारी अभियान में एएसपी राजेश कुमार, सदर एसडीओ संजय कुमार निराला, मधेपुरा थानाध्यक्ष मनीष कुमार, सिंहेश्वर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, भर्राही ओपी अध्यक्ष संजीव कुमार, घैलाढ़ थानाध्यक्ष एकरार अहमद सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे. कालाबाजारी का आठ बोरा गेहूं जब्त मधेपुरा. सदर प्रखंड के भेलवा गांव में ग्रामीणों ने कालाबाजारी की नियत से ले जाये जा रहे आठ बोरा गेहूं को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है.
थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि टैंपू पर आठ बोरा गेहूं लोड कर उसके उपर से धान का बोरा रख कर ले जाया जा रहा था. ग्रामीणों ने टैंपू को रोक कर पुलिस को सूचना दिया. पुलिस ग्रामीणों द्वारा रोके गये टैंपू को थाना ला कर आपूर्ति विभाग के अधिकारी से जांच करवाने के प्रयास में जुटी हुई है.
प्रेमी युगल थाना से हुए मुक्त सिंहेश्वर . ऐतिहासिक बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर में गुरुवार की रात जिले के चौसा थाना क्षेत्र के निवासी एक शादी शुदा युवती अपने प्रेमी के साथ विवाह के लिए पहुंची थी. इस दौरान शक होने पर सिंहेश्वर पुलिस ने प्रेमी युगल को हिरासत में ले लिया. शुक्रवार की दोपहर युवती के परिजन थाना पहुंच कर युवती को अपने साथ घर ले गये. सामाजिक वातावरण में मामले का निबटारा किया गया.