* हिंदू-मुसलिम एकता कमेटी चौसा की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
चौसा : सोमवार की शाम जिले के चौसा में भोजपुरी गायक सुपर स्टार कल्लू का तरन्नुम गूंज रहा था और चौसावासी आनंदित हो रहे थे. स्थानीय शिव गुरु पेट्रोल पंप के समीप कृषि फार्म के परिसर में हिंदू-मुसलिम एकता कमेटी चौसा की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम का उदघाटन व्यापार मंडल के अध्यक्ष चंदन सिंह व जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया मनोज प्रसाद ने फीता काट कर किया. आयोजित एक दिवसीय सांस्कृतिक संध्या के मौके पर लोक गायक अरविंद अकेला उर्फ कल्लू द्वारा गाये एक से बढ़ कर एक गीत पर व उनकी गायकी की अदा को देख लोग झूमते रहे. समय से काफी देर के बाद स्टेज पर कल्लू जैसे ही पहुंचा दर्शकों का जोश परवान चढ़ गया.
कल्लू गायक के दीवानों द्वारा उनके गाये गये गीतों की फरमाइश की जाने लगी. लोक गायक के रूप में परचम लहरानेवाले कल्लू ने सबसे पहले भक्ति गीत से अपनी गीतों का श्रृंखला शुरू की. सर्वप्रथम भक्ति गीत मंदिरवा आई फुलवा भी ले आयी, ए माई से शुरूआत की. फिर उनके द्वारा गायें गये गीत सकेत होता राजा जी दोसर ले आदि ना. लगाई दिहे चोलिया के हुक राजा जी. चली सामायिना में हो आज तोहरे चलते गोली के अलावे अपनी कई प्रसिद्ध गीतों की प्रस्तुति दी.
इसके अलावे उन्होंने बड़े पर्दे पर आने वाली अपनी फिल्म की गीतों को गाकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया. वहीं हास्य कलाकार व अभिनेता सह उदघोषक अनिल विश्वास ने अपने हास्य अंदाज से दर्शकों को गुदगुदाये रखा.
वहीं उनके बेहतरीन संचालन में चले सांस्कृतिक संध्या के मौके पर कलकत्ता, मुजफ्फरपुर के निशा रानी, मिस करिश्मा व मिस रीना ने कई रिकॉर्डिग डांस अपने खूबसूरत अंदाज में प्रस्तुत किया व पहली बार चौसा के धरती के मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में भोजपुरी गायक सह फिल्म अभिनेता कल्लू जी कामयाब रहे.
इस मौके पर हिंदू-मुसलिम एकता कमेटी के अध्यक्ष सुधीर मंडल, सचिव जवाहर मंडल, वीरेंद्र बीरू, डॉ नरेश ठाकुर निराला, अब्बू सालेम सिद्दिकी, प्रधानाध्यापक राजेश पासवान, अविनाश पासवान, मनोज पासवान, सरपंच निवास चंद्र यादव, लक्ष्मीपुर मुखिया नेपाली सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि संत लाल सिंह एवं प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश भारती अपने पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे.