21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाजनीन की बरामदगी के लिए परिजन लगा रहे थाना का चक्कर

मधेपुरा : शहर के मसजिद चौक से एक नवंबर को अपहृत दस वर्षीय नाजनीन खातून की बरामदगी को लेकर परिजन सदर थाना का चक्कर काट रहे हैं. शुक्रवार को सदर थाना पहुंच कर अपहृत बच्ची की मां बीबी रोशन और अन्य परिजन ने नाजनीन की बरामदगी को लेकर गुहार लगायी. वहीं दूसरी तरफ सदर थाना […]

मधेपुरा : शहर के मसजिद चौक से एक नवंबर को अपहृत दस वर्षीय नाजनीन खातून की बरामदगी को लेकर परिजन सदर थाना का चक्कर काट रहे हैं. शुक्रवार को सदर थाना पहुंच कर अपहृत बच्ची की मां बीबी रोशन और अन्य परिजन ने नाजनीन की बरामदगी को लेकर गुहार लगायी.

वहीं दूसरी तरफ सदर थाना पुलिस चुनाव कार्य की अधिकता बता कर इस सनसनी खेज मामले में सुस्त बनी हुई है. सदर थाना पर बच्ची के परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है. परिजनों ने पुलिस पर शिथिलता बरतने का आरोप भी लगाया. रोज हो रही है अपहरण कर्ता से बात अपहृत बच्ची के पिता मो मुस्तान और मां बीबी रोशन ने बताया कि अपहरण कर्ता संदिग्ध युवक मो शमीम से रोज मोबाइल पर बात हो रही है.

अपहरणकर्ता के मोबाइल नंबर 7404058773 और 7404861118 पर बात चीत होने के कारण वह हरियाणा स्टेट के पानी पत शहर में रहने की बात कहता है. गुरूवार की दोपहर बातचीत के दौरान अपहरणकर्ता ने बच्ची को लेकर शुक्रवार की सुबह पानी पत से मधेपुरा के लिए चलने की बात कही थी. लेकिन गुरूवार की रात वह शनिवार को ट्रेन पकड़ने की बात कहने लगा और शुक्रवार की सुबह अपहरण कर्ता ने नाजनीन के माता पिता को बताया कि नाजनीन पानी पत में घर से निकल कर भाग गयी है.

वहीं अपहरण कर्ता नाजनीन को छोड़ने के एवज में नाजनीन की बड़ी बहन से शादी करने की शर्त भी बातचीत के दौरान करता है. अपहरण कर्ता के तरह – तरह के बातों से परिजन व्याकुल और भयभीत है. परिजनों की सारी उम्मीद पुलिस से जुड़ी है. अब तक गुमनाम है मो शमीम अपने आप को उत्तर प्रदेश राज्य का बता कर मधेपुरा में पिछले एक साल से रह कर कपड़े की तरह पत्नी बदलने वाला मो शमीम अभी तक मधेपुरा पुलिस के लिए गुमनाम बना हुआ है.

हालांकि पुलिस मामले की समुचित जांच के लिए तत्पर भी नहीं दिख रही है. ज्ञात हो कि एक साल तक शमीम मधेपुरा में रह कर देश के अन्य राज्यों से मधेपुरा के पुरानी बाजार स्थित कोमल डिजिटल स्टूडियो के संचालक के बैंक खाता में पैसा मंगवाकर अय्याशी कर था. एक साल के दौरान शमीम ने सिर्फ मधेपुरा जिला में पांच शादियां भी रचा ली.

बीते एक नवंबर को वह मसजिद चौक स्थित अपने किराये के घर के पड़ोसी की दस वर्षीय बच्ची को लेकर फरार हो गया. वर्जन इस मामले में समुचित कार्रवाई का आदेश सदर थानाध्यक्ष को दिया गया है. अपहरण कर्ता को ट्रेस कर बच्ची को बरामद करने के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है. दलजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक मधेपुरा.

इनसेट प्रभात खबर ने उठाया नाजनीन के अपहरण का मुद्दा मधेपुरा. अपहरणकर्ता संदिग्ध युवक मो शमीम के कुकर्मों और दस वर्षीय नाजनीन खातून के अपहरण के मामले को लेकर सबसे पहले प्रभात खबर अखबार ने ही इस खबर को प्रकाशित कर बच्ची के बरामदगी की आवाज उठाई थी.

पांच नवंबर के अंक में प्रथम पृष्ठ पर प्रभात खबर में प्रमुखता से नाजनीन के अपहरण की खबर प्रकाशित की गयी थी. खबर प्रकाशित होने के बाद यह मामला वरीय अधिकारियों के संज्ञान में आया और बच्ची के बरामदगी और अपहरण कर्ता के गिरफ्तारी के लिए पुलिस सक्रिय हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें