11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

और कब तक लड़कियां डर-डर के निकलेगी सड़क पर…..

और कब तक लड़कियां डर-डर के निकलेगी सड़क पर….. – तीन नंबर पेज का एंकर स्टोरी – फोटो- मधेपुरा 26कैप्शन- खौफ नाटक का मंचन करते हुए संवदिया के कलाकार – इस सच को खौफ नाटक की प्रस्तुति ने किया जीवंत प्रतिनिधि.मधेपुरा.एक ओर हम कहते हैं कि बेटी घर की लक्ष्मी है, वहीं दूसरी ओर हो […]

और कब तक लड़कियां डर-डर के निकलेगी सड़क पर….. – तीन नंबर पेज का एंकर स्टोरी – फोटो- मधेपुरा 26कैप्शन- खौफ नाटक का मंचन करते हुए संवदिया के कलाकार – इस सच को खौफ नाटक की प्रस्तुति ने किया जीवंत प्रतिनिधि.मधेपुरा.एक ओर हम कहते हैं कि बेटी घर की लक्ष्मी है, वहीं दूसरी ओर हो रही कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ हम कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं. हमारे देश में ही नहीं पूरे विश्व में महिलाओं को ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं. कब स्त्री अपने हक की मांग बिना किसी डर के कर सकेगी, कब तक लड़कियां डर-डर के सड़क पर निकलेगी. इस सच को खौफ नाटक के मंचन ने जीवंत कर दिया. एमएस पब्लिक स्कूल के परिसर में मो शहंशाह के निर्देशन में का खौफ नाटक का मंचन संवदिया के बैनर तले किया गया. नाटक में भ्रूण हत्या दहेज एवं दुष्कर्म को ही चित्रित नहीं किया गया, बल्कि संपूर्ण भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को उकेरते हुए नारी सम्मान के साथ-साथ नारी सशक्तीकरण को मुख्य रूप से रेखांकित किया गया. नाटक के मुख्य रूप को मो शहंशाह, रवि वर्मा एवं मास्टर शिवम ने अपनी शानदार अभिनय की प्रस्तुति दी. मंच पर संगीत के लिए शशि कांत कुमार व रौशन कुमार, मंच सज्जा व रूप सज्जा के लिए प्रीति कुमारी, सोनी राज, मो आतिक, कार्तिक कुमार एवं अमित कुमार व अंशु सहित मिथुन गुप्ता, रूपेश कुमार अपने कौशल का प्रशंसनीय प्रदर्शन किया. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन डाॅ भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, प्रो श्यामल किशोर यादव, डा आलोक कुमार, डा विनय कुमार चौधरी, प्राचार्य शिव नारायण मंडल, सचिव मकेश्वर प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक एवं अभिभावक गण अपने बच्चों को जो भी बनाना चाहें बनाये, परंतु रंग कर्म से विमुख नहीं होने दें. इस दौरान उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने कलाकारों को प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम के अंत में सचिव सुकेश राणा सहित संवदिया के सभी कलाकारों ने मतदाता जागरण गीत की प्रस्तुति दी. वहीं सचिव सुकेश राणा ने कलाकारों का हौसला अफजाई की. कार्यक्रम का मंच संचालन अमित कुमार अंशु व धन्यवाद अमल कुमार सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें