बनमनखी : विधानसभा चुनाव को लेकर अनुमंडल कार्यालय में सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. नामांकन से जुड़े विभिन्न काउंटर भी स्थापित किये गये हैं. साथ ही प्रत्याशियों सुविधा के मद्देनजर साइन बोर्ड भी लगाये गये हैं.
जिलाधिकारी बाला मुरुगन डी ने बुधवार को अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार को आवश्यक निर्देश भी दिये.
उन्होंने विभिन्न काउंटर, सिंगल विंडो सिस्टम तथा सुविधा केंद्र का जायजा लिया. डीएम ने तैयारियों के प्रति अपनी संतुष्टि जतायी. पत्रकारों से बातचीत के दौरान जिलाधिकारी श्री मुरुगन ने कहा कि नामांकन हेतु उम्मीदवारों के साथ अधिक से अधिक पांच समर्थक ही कार्यालय के अंदर दाखिल होंगे. नामांकन के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों को अपने काफिले में तीन से अधिक वाहनों की अनुमति नहीं दी गयी है.