उदाकिशुनगंज : मतदान के प्रतिशत में वृद्धि को लेकर गांव-गांव मतदाता जागरूकता रैली छात्रा – छात्राओं द्वारा निकाली जा रही है. जिसमें पदाधिकारियों के अलावा शिक्षक, सेविका व उद्यपिका भाग ले रही है.
एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार ने सोमवार को बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.
उन्होंने बताया पिछले विधान सभा चुनाव में आलमनगर विधान सभा क्षेत्र के 58 व बिहारीगंज विधान सभा क्षेत्र के 60 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था, जबकि 2014 में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में आलमनगर विधान सभा क्षेत्र में दो प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.