मधेपुरा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से ऑन लाइन जिले के सदर प्रखंड स्थित मधुबन पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया. यह जानकारी स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता ई अवधेश कुमार राम ने दी.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुधवार को पटना से ऑन लाइन जिले में एक पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया गया. नव निर्मित पंचायत सरकार मधुबन गांव में है. वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले में छह पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया है.