मौके पर शाखा प्रबंधक ने एक्सिस बैंक के द्वारा ग्राम पंचायतों को दी जाने वाली बैंकिंग सुविधाओं सहित बैंक के अन्य योजनाओं पर प्रकाश डाला. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बीडीओ अजीत कुमार व प्रखंड उप प्रमुख राजेश रंजन झा ने आशा व्यक्त किया कि बैंक के द्वारा प्रतिनिधियों को विशेष सुविधा उपलब्ध करायी जाये, ताकि उन्हें पंचायत से संबंधित बैंकिंग कार्यो को करने में कठिनाई न हो. मौके पर शाखा संचालन प्रबंधक रूपेश रंजन व विक्रय प्रबंधक विजय चौधरी ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि एक्सिस बैंक के द्वारा जनप्रतिनिधियों को सहयोग मिलेगा.
Advertisement
जनप्रतिनिधियों को मिली योजनाओं की जानकारी
मधेपुरा: जिला मुख्यालय स्थित एक्सिस बैंक मधेपुरा शाखा के अधिकारी ने सिंहेश्वर में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान बैंक के अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों को राज्य व केंद्र सरकार के द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. इससे पहले एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार झा ने बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों का मधेपुरा […]
मधेपुरा: जिला मुख्यालय स्थित एक्सिस बैंक मधेपुरा शाखा के अधिकारी ने सिंहेश्वर में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान बैंक के अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों को राज्य व केंद्र सरकार के द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. इससे पहले एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार झा ने बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों का मधेपुरा शाखा की और से स्वागत किया.
बैठक के दौरान कमरगामा पंचायत के मुखिया अशोक तिवारी, मुखिया प्रमोद मिश्र, मुखिया चंदेश्वरी पंडित, मुखिया पूनम सिंह, मुखिया, नूतन कुमारी, मुखिया रंभा देवी, मुखिया मंजूर आलम, लालपुर मुखिया सुनीता कुमारी, मुखिया मदन राम, बीस सूत्री अध्यक्ष हरेंद्र मंडल ने विचार व्यक्त किये. मौके पर बैंक पदाधिकारी आलोक कुमार रंजन, प्रवीण शर्मा, पंकज महाराज, आशीष कुमार सिंह, रवि कांत मणि, कार्तिकेय व आनंद कर्ण आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement