19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भट्ठा मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, दो कर्मी गिरफ्तार

प्राथमिकी दर्ज होने से मालिकों में हड़कंपप्रतिनिधि, उदाकिशुगंनजरविवार को प्रखंड क्षेत्र में टैक्स चोरी कर संचालित ईंट भट्ठा मालिक के विरूद्ध जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें दो चिमनी मालिकों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. वहीं दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. छापामारी अभियान […]

प्राथमिकी दर्ज होने से मालिकों में हड़कंपप्रतिनिधि, उदाकिशुगंनजरविवार को प्रखंड क्षेत्र में टैक्स चोरी कर संचालित ईंट भट्ठा मालिक के विरूद्ध जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें दो चिमनी मालिकों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. वहीं दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. छापामारी अभियान के दौरान लक्ष्मीपुर गांव के बगल में बीएलआर मारका ईंट भट्ठा मालिक मुकुंद गो-स्वामी को बिना टैक्स चुकायें भट्ठा चलाने के आरोप में दोषी पाया गया. जिसके ऊपर दो लाख 23 हजार पांच सौ रुपये सरकारी टैक्स लगाया गया है. ईंट भट्ठा मालिक बगैर टैक्स चुकायें ईंट का निर्माण कर रहे थे. भट्ठा पर उपस्थित मुंशी लस्करी गांव के रिंकू मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि मुरली चंदवा में कार्यरत महल चिमनी ईंट भट्ठा पर छापामारी की गयी तो भट्ठा मालिक नजमुल सारिक भी दोषी पाये गये. ये भी सरकारी टैक्स चुकायें ही ईंट का निर्माण कर रहे थे. भट्ठा मालिक की अनुपस्थिति में आलमनगर थाना अंतर्गत मधैली गांव के कार्यरत मुंशी सौकत अली को गिरफ्तार कर लिया गया. मालिक के ऊपर दो लाख 23 हजार पांच सौ रुपये टैक्स चोरी करने से संबंधित मामला दर्ज किया गया है. जिला खनन पदाधिकारी ज्ञास पासवान ने थानाध्यक्ष से कहा कि ईंट की बिक्री व अवैध संचालन को अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से रोक सुनिश्चित की जाय. इस तरह ईंट भट्ठा मालिकों के विरुद्ध खनन विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी अभियान से अन्य ईंट भट्ठा मालिकों में दहशत पैदा हो गया है. वहीं गिरफ्तार लोगों को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें