फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – हड़ताल पर बैठे स्वास्थ्य कर्मीप्रतिनिधि, ग्वालपाड़ासंविदा पर नियुक्त स्वास्थ्य कर्मी के सोमवार से हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य सेवा पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. पीएचसी ग्वालपाड़ा में उपस्थित डॉ अजय कुमार ने कहा कि हड़ताल की घोषणा से असर तो हुआ है, लेकिन रोगियों का इलाज किया जा रहा है. दूसरी तरफ बीएचएम मो नाजिर हुसैन ने बताया कि लेखापाल, बीसीएम, डाटा ऑपरेटर, एएनएम ममता के हड़ताल पर चले जाने स्वास्थ्य सेवा बाधित हुआ है. उन्होंने कहा कि दस सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल जारी है. जिसमें मुख्य मांगे संविदा कर्मी की सेवा स्थायी, आशा व ममता की सेवा स्थायी, डाटा ऑपरेटरों को जिला स्वास्थ्य समिति में समायोजित करने, बरखास्ती से पूर्व प्रशासनिक जांच होनी चाहिए आदि मांगे शामिल है. बीएचएम ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा. बिहारीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा कर्मी आशा, एएनएम, स्वास्थ्य प्रबंधक, लेखापाल आदि के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से परेशानी हो रही है. वर्ष 2005 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मीशन अंतर्गत संविदा कर्मी अपनी दस सूत्री मांग को लेकर हड़ताल पर चले गये. हड़ताल में मो शाहब उद्दीन, मनोज कुमार, राज कुमार चौधरी, पूनम कुमारी, अंजली कुमारी, गीता देवी, नूतन देवी, रेखा देवी, नीतू कुमारी संगिता दास के अलावा अन्य कर्मी संविदा कर्मी आशा व एएनएम शामिल है. वहीं दूसरी ओर गम्हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मियों के हड़ताल पर जाने से रोगियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
BREAKING NEWS
संविदा पर नियुक्त कर्मियों की हड़ताल पर जाने से रोगी परेशान
फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – हड़ताल पर बैठे स्वास्थ्य कर्मीप्रतिनिधि, ग्वालपाड़ासंविदा पर नियुक्त स्वास्थ्य कर्मी के सोमवार से हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य सेवा पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. पीएचसी ग्वालपाड़ा में उपस्थित डॉ अजय कुमार ने कहा कि हड़ताल की घोषणा से असर तो हुआ है, लेकिन रोगियों का इलाज किया जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement