बिहारीगंज. आगामी होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष डॉ रविशंकर कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों के मुखिया से मुलाकात किया. सभी मुखिया को चुनाव के नामांकन से पूर्व संपर्क अभियान चलाने का निर्देश दिया.
मौके पर मुखिया विंदेश्वरी मंडल, मुखिया प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार, विंदेश्वरी मंडल, प्रभा देवी, वैद्यनाथ, उमेश कुमार शामिल थे. दो वारंटी धराया ग्वालपाड़ा. ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष के द्वारा कांड संख्या 43/13 के वारंटी पीरनगर निवासी रंजीत मालाकार व अशोक मालाकार को गिरफ्तार कर थाना परिसर से ही जमानत पर छोड़ दिया.