फोटो – मधेपुरा 02कैप्शन- उद्घाटन करते नगर पार्षद श्वेत कमल बौआ जी.-टूर्नामेंट में जीतापुर की टीम विजयी प्रतिनिधि, मुरलीगंज (मधेपुरा) प्रखंड के रामपुर पंचायत के ऐतिहासिक मैदान पर रामपुर क्रि केट क्लब के द्वारा सात दिवसीय क्रि केट मैच का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन नगर पार्षद सह जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल बौआ जी ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक विकास और आपसी प्रेम व भाईचारा बढ़ाता है. उद्घाटन मैच जीतापुर व मिरगंज के बीच खेला गया. इसमें जीतापुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट गवा कर 253 रन का लक्ष्य रखा. जबाब में उतरी मिरगंज की टीम ने नौ ओवर में सभी विकेट गवा कर अपने पारी में केवल 60 रन ही बना पायी. जीतापुर की टीम ने 198 रन से मैच जीत लिया. मैच निर्णायक के रूप में अक्षय कुमार, चंद्र प्रकाष पासवान, स्कोरर के रूप में बाबूल कुमार व कॉमेंटेटर लल्लू कुमार थे. मौके पर राजद के राजीव कुमार, चौसा जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मुकुल कुमार राणा, मंटी, निक्कु, विकास, बाबु साहब, रामचंद्र, पिंटु यादव, वेदानंद यादव, विवेक यादव, राहुल, मिट्ठु आदि मौजूद थे. पाप है दहेज लेना : मेराजउदाकिशुनगंज. ऑल इंडिया यूनाइटेट मुसलिम दलित महादलित मोरचा के जिलाध्यक्ष मेराज बादशाह ने कहा इसलाम धर्म में दहेज लेना पाप है. इसलाम धर्म को मनमाने वाले लोगों को दहेज प्रथा रोकने के लिए आगे आना चाहिए.
BREAKING NEWS
सात दिवसीय क्रि केट टूर्नामेंट आयोजित
फोटो – मधेपुरा 02कैप्शन- उद्घाटन करते नगर पार्षद श्वेत कमल बौआ जी.-टूर्नामेंट में जीतापुर की टीम विजयी प्रतिनिधि, मुरलीगंज (मधेपुरा) प्रखंड के रामपुर पंचायत के ऐतिहासिक मैदान पर रामपुर क्रि केट क्लब के द्वारा सात दिवसीय क्रि केट मैच का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन नगर पार्षद सह जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल बौआ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement