मधेपुरा. नगर परिषद क्षेत्र स्थित केशव कन्या उच्च विद्यालय के पास शनिवार को निशांत डेंटल हॉस्पिटल एंड इम्पलांट सेंटर का उद्घाटन किया गया. डेंटल हॉस्पिटल का शुभारंभ सदर एसडीएम विमल कुमार सिंह एवं जिला परिषद अध्यक्षा मंजु देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
मौके पर सदर एसडीएम श्री सिंह ने कहा कि मधेपुरा में भी अब शहरवासियों को बेहतर डेंटल चिकित्सा की सुविधा मिलेगा. जिप अध्यक्षा ने कहा कि डेंटल हॉस्पिटल खुलने से आम आदमियों का कम खर्च में इलाज हो सकेगा. उन्होंने कहा कि प्राचार्य डा शांति यादव के पुत्र डा नीरव निशांत ने मधेपुरा जैसे शहर यह हॉस्पिटल खोलने का गौरव प्राप्त किया है.
वहीं मौके पर प्राचार्य डा शांति यादव ने कहा कि डा नीरव निशांत मणीपाल विश्वविद्यालय से दंग रोग विशेषज्ञ की शिक्षा ग्रहण कर शहर में लोगों की सेवा करने की प्रतिज्ञा की है. इसे लोगों को सहयोग मिलते रहेगा तो मधेपुरा चिकित्सा के क्षेत्र में उंचा मुकाम हासिल करेगा.
उद्घाटन कार्यक्रम में डा अरूण कुमार मंडल ने कहा कि चिकित्सक का दायित्व है कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करें. इस अवसर पर टीपी कॉलेज के प्राचार्य डा एचएलएस जौहरी, कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य डा हीराकांत मंडल,डा डीपी गुप्ता, भूपेंद्र प्रसाद यादव मधेपुरी, प्रो श्यामल किशोर यादव, सिंडिकेट सदस्य डा जवाहर पासवान,डा अशोक कुमार, वार्ड पार्षद ध्यानी यादव सहित अन्य मौजूद थे.