फोटो – मधेपुरा 06कैप्शन – धरना पर बैठे किसान प्रतिनिधि, मधेपुरा विद्युत रेल इंजन कारखाना निर्माण में भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों द्वारा शुक्रवार को अपनी मांगों के समर्थन में चकला चौक पर एक दिवसीय धरना दिया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में तुनियाही, श्रीपुर, सुखासन चकला के किसान, मजदूर एवं आम नागरिकों ने भाग लिया. धरना को संबोधित करते हुए सांमत वादी नेता प्रमोद प्रभाकर ने जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों के साथ जोड़ जबरदस्ती का घोर विरोध करते हुए कहा कि रेल इंजन कारखाना खुले लेकिन किसानों को 2013 के कानून के तहत सारी सुविधाएं दी जाय. मौके पर किसान नेता प्रकाश कुमार पिंटू, फुलेंद्र कुमार, पातजली, विष्णुदेव प्रसाद यादव, राजा सिंह, निर्मल सिंह ने भू अधिग्रहण प्रक्रिया का विरोध किया. वहीं मौजूद किसानों ने एक मत से कहा कि 2013 के पारित भू अधिग्रहण कानून के तहत यदि जमीन लिया जाता है तो हमलोग सभी किसान सहयोग करेंगे. वहीं अधिग्रहण कानून 2008 के तहत यदि जमीन का मुआवजा तय किया जाता है तो हमलोग मरते दम तक जमीन नहीं देंगे. साथ ही किसानों ने जिला प्रशासन एवं रेल प्रशासन से सीधे वार्ता की मांग की. साथ ही बिचौलिये वादी व्यवस्था को खत्म करने और किसानों को सारी सुविधा मुहैया कराने की मांग की गयी. इस बाबत किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में जिला पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया. धारना के मौके पर नाथों प्रसाद यादव, अभय कुमार सिंह, उमेश यादव , रूदो यादव, सुरेंद्र यादव, चंदेश्वरी यादव, कमल किशोर यादव, जर्नादन ठाकुर, रोबिन सिंह, कार्तिक यादव, मिथिलेश यादव आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
भू अधिग्रहण को लेकर किसानों ने दिया धरना
फोटो – मधेपुरा 06कैप्शन – धरना पर बैठे किसान प्रतिनिधि, मधेपुरा विद्युत रेल इंजन कारखाना निर्माण में भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों द्वारा शुक्रवार को अपनी मांगों के समर्थन में चकला चौक पर एक दिवसीय धरना दिया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में तुनियाही, श्रीपुर, सुखासन चकला के किसान, मजदूर एवं आम नागरिकों ने भाग लिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement