शंकरपुर. प्रखंड मुख्यालय के दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार भाजपा महादलित कार्य समिति का बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड महादलित अध्यक्ष महेंद्र ऋषिदेव ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए महादलित मंच जिला अध्यक्ष नेपाली रजक ने कहा कि नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह के सपने को साकार करने और अगामी बिहार विधान सभा चुनाव में बिहार में भाजपा के मिशन 185 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पंचायत के हर बूथ पर 200 नये सदस्यों को जोड़ने का संकल्प लें. विशेष तौर पर सदस्य दलित व महादलित को बनाये. वही भाजपा अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि अमित साह के 10 करोड़ सदस्य बनाने के लक्ष्य में शंकरपुर मंडल को प्रथम स्थान लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. इसके लिए घर-घर पहुंच कर कर बीजेपी का सदस्य बनायेंगे. उन्होने पंचायत स्तर पर बूथ प्रभारी की सूची भी लिया. बैठक में विजय सिंह, चंदेश्वरी ऋषिदेव, नरेश, सुरेंद्र, नेवी ऋषिदेव, भरत ऋषिदेव, शिव नारायण सरदार, पोलाय राम, बिंदेश्वरी राम, रमेश सरदार, छुतहरू ऋषिदेव, जिला महामंत्री संतोष संगम, प्रदेश कार्य समिति कला मंच सदस्य संजीव सिंह,सकली देवी, अमला देवी, गोहलिया देवी, जयकुमार यादव आदि उपस्थित थे.
भाजपा महादलित कार्यसमिति का बैठक
शंकरपुर. प्रखंड मुख्यालय के दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार भाजपा महादलित कार्य समिति का बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड महादलित अध्यक्ष महेंद्र ऋषिदेव ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए महादलित मंच जिला अध्यक्ष नेपाली रजक ने कहा कि नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह के सपने को साकार करने और अगामी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement