17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिरंगे के रंग में रंगा मधेपुरा

गणतंत्र दिवस को लेकर सारी तैयारियां पूरी, झंडोत्तोलन आज युवाओं में तिरंगा टेटू लगाने की मची होड़ मधेपुरा : 66 वें गणतंत्र दिवस को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है. तिरंगा झंडा से पूरा शहर पट गया है. गणतंत्र दिवस को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. अबकी बार गणतंत्र दिवस के […]

गणतंत्र दिवस को लेकर सारी तैयारियां पूरी, झंडोत्तोलन आज
युवाओं में तिरंगा टेटू लगाने की मची होड़
मधेपुरा : 66 वें गणतंत्र दिवस को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है. तिरंगा झंडा से पूरा शहर पट गया है. गणतंत्र दिवस को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. अबकी बार गणतंत्र दिवस के मौके पर युवाओं के बीच मोदी टोपी का क्रेज सिर चढ़ कर बोल रहा है. शहर के सुभाष चौक, थाना चौक एवं विभिन्न जगहों पर तिरंगे की दुकानों पर स्कूली बच्चों की भारी भीड़ देखी जा रही है. बाजार में 10-500 रुपये तक का झंडा उपलब्ध है.
बदलते परिवेश में युवाओं के बीच तिरंगा टेटू लगाने की होड़ मची हुई है. इसके अलावे गांधी टोपी, भारत माता का मुकुट, ट्री कलर की साड़ी एवं चूड़ियां भी युवा छात्र व छात्रएं खरीद रहे हैं. खास कर स्कूली बच्चों के बीच महंगाई के बावजूद गणतंत्र दिवस को लेकर काफी उत्साह का माहौल है. ज्ञात हो कि महंगाई का असर तिरंगे पर भी साफ तौर पर दिखाई दे रहा है.
इन जगहों पर होगा झंडोत्तोलन
जिले में गणतंत्र दिवस को लेकर सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. सोमवार की अहले सुबह से ही सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों एवं संगठनों में झंडोत्तोलन किया जायेगा.
बीएन मंडल स्टेडियम, भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर, समाहरणालय परिसर, व्यवहार न्यायालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, महाविद्यालय, नगर परिषद कार्यालय, डीआरडीए कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, सदर अस्पताल, सदर व महिला थाना, प्रखंड कार्यालय, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, ग्रामीण कार्य विभाग, एलआईसी कार्यालय, बैंक, पीएस कॉलेज, राजद कार्यालय, जदयू कार्यालय, भाजपा कार्यालय, कांग्रेस कार्यालय, किरण पब्लिक स्कूल, शिव नंदन प्रसाद मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय, टीपी कॉलेज, सदाशिव नॉलेज टेंपल, कृष्णा कोचिंग सेंटर, दाजिर्लिंग पब्लिक स्कूल, साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल, होली क्रास स्कूल, तुलसी पब्लिक स्कूल, एम्बिशन कोचिंग सेंटर समेत कई अन्य जगहों पर झंडोत्तोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें