7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पशु चिकित्सा केंद्र गम्हरिया डाक्टर नहीं रहने से परेशानी

फोटो – 07,08, 09कैप्शन – अस्पताल में ताला बंदी, अस्पताल भवन, चौपाल. प्रतिनिधि, गम्हरियाप्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित पशु चिकित्सा केंद्र में करीब एक महीने पहले डॉक्टर का स्थानांतरण हो जाने के कारण केंद्र वीरान पड़ गया है. वहीं प्रखंड मुख्यालय के पशुपालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पशुपालकों ने बताया […]

फोटो – 07,08, 09कैप्शन – अस्पताल में ताला बंदी, अस्पताल भवन, चौपाल. प्रतिनिधि, गम्हरियाप्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित पशु चिकित्सा केंद्र में करीब एक महीने पहले डॉक्टर का स्थानांतरण हो जाने के कारण केंद्र वीरान पड़ गया है. वहीं प्रखंड मुख्यालय के पशुपालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पशुपालकों ने बताया कि मेरे पशु करीब पांच दिन से बीमार पड़ा है. अस्पताल में डाक्टर नहीं रहने के कारण उनका इलाज नहीं हो पा रहा है. पशुपालकों ने बताया कि इस केंद्र पर एक मात्र चौपाल रहता है जो थोड़ा बहुत पशु का इलाज कर देते हैं. लेकिन डॉक्टर के नहीं रहने से पशु का सही उपचार नहीं हो पाता है. इस बाबत पशु चिकित्सा केंद्र के चौपाल नारायण कुमार ने बताया कि डॉक्टर मिथिलेश कुमार का स्थानांतरण 27 दिसंबर 2014 को सीवान जिला हो गया. इसके बाद यहां पर कोई पशु चिकित्सक का नियुक्त नहीं हुआ है. उसके जाने के बाद छोटे -छोटे पशुओं के बीमारी का इलाज कर देते है. अगर जो इलाज हमसे नहीं हो पाता है उस पशुपालक को सिंहेश्वर पशु चिकित्सा केंद्र भेज देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें