नियम ताक पर रखकर बहाली करने का लगाया आरोपदूसरी आवेदिका ने डीएम से की शिकायतप्रतिनिधि, पुरैनी प्रखंड की दुर्गापुर पंचायत में 19 दिसंबर को सीडीपीओ द्वारा आमसभा कर पंचायत के वार्ड नंबर एक में गलत तरह से सेविका बहाली करने का आरोप वार्ड की दूसरी आवेदिका नवीता देवी ने की है. नवीता ने पुरैनी प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने आये डीएम गोपाल मीणा को आवेदन देकर शिकायत की है. आवेदन के अनुसार सीडीपीओ जय श्री दास ने नियम को ताक पर रख कर गांव के ही एक डाकपाल की पुत्री सुनीता देवी को धान बासा के केंद्र की सेविका के रूप में बहाली की है. बहाल सेविका सुनीता के पिता योगेंद्र शर्मा संबंधित पंचायत दुर्गापुर में ही डाकपाल के पद पर कार्यरत हैं. यह भी कहा गया है कि वार्ड सदस्य शंभु यादव के विरोध के बावजूद सीडीपीओ ने सेविका को बहाल कर दिया. क्या है नियमनियमावली के अनुसार सरकारी सेवक के रिश्तेदार (बेटी) को सेविका के रूप में बहाल नहीं किया जा सकता है. बहाल की गयी सेविका के पिता उसी पंचायत में डाकपाल के रूप में कार्यरत हैं. इस बाबत सीडीपीओ ने बताया कि सेविका सुनीता की बहाली बिल्कुल साफ-सुथरे तरीके से हुई है. उसके पिता योगेंद्र शर्मा दुर्गापुर में नहीं, बल्कि दूसरे जिले में हैं. मुखिया दिनेश शर्मा ने बताया कि योगेंद्र शर्मा दुर्गापुर में ही डाकपाल के रूप में कार्यरत हैं. जो भी हो मामले की सत्यता तो जांच के बाद ही सामने आयेगी.
गलत तरीके से सेविका को बहाल करने का आरोप
नियम ताक पर रखकर बहाली करने का लगाया आरोपदूसरी आवेदिका ने डीएम से की शिकायतप्रतिनिधि, पुरैनी प्रखंड की दुर्गापुर पंचायत में 19 दिसंबर को सीडीपीओ द्वारा आमसभा कर पंचायत के वार्ड नंबर एक में गलत तरह से सेविका बहाली करने का आरोप वार्ड की दूसरी आवेदिका नवीता देवी ने की है. नवीता ने पुरैनी प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement