* अलग-अलग तीन सड़क हादसे में नौ लोग घायल
मधेपुरा : मंगलवार को दोपहर से बुधवार की दोपहर तक करीब चौबीस घंटे के दौरान जिले में तीन जगहों पर हुए सड़क हादसे में नौ व्यक्ति घायल हो गये. पहली घटना मठाही रेलवे ढाला के पास एनएच 107 पर हुई.
इस घटना में दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. नगर परिषद के साहुगढ़ निवासी जेई दिनेश कुमार दास और मुरलीगंज के प्रवीण कुमार एवं केशव कुमार बुरी तरह घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. दो की गंभीर स्थिति देखते हुए बाहर रेफर कर दिया गया.
वहीं दूसरी घटना मंगलवार की रात करीब नौ बजे जिला मुख्यालय से सटे मधेपुरा -पतरघट रोड पर आरपीएम कालेज के पास हुई. इस दुर्घटना में भी बाइक की आमने सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में नप क्षेत्र वार्ड नंबर 26 भिरखी मोहल्ले के मो जमील, मो मासूम और सिंहेश्वर प्रखंड के लालपुर सरोपट्टी पंचायत के वेदानंद साह बुरी तरह घायल हो गये. इनमें से वेदानंद और मासूम को दरभंगा रेफर कर दिया.
तीसरी घटना बुधवार को जिले के सिंहेश्वर में पिपरा रोड पर मलिक टोला के पास हुई. घर से टहलने निकले नवीन भगत को पिपरा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. स्थानीय लोग उसे उठा कर पीएचसी ले गये जहां से सदर असपताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल से भी उसे बाहर रेफर कर दिया गया. वहीं चौथी घटना भी सिंहेश्वर में पिपरा रोड पर मलिक टोला के पास घटी.
इस घटना में रूपौली पंचायत के रवि यादव बाजार से खरीदारी कर बुधवार की शाम करीब चार बजे साइकिल से घर लौट रहा था. पिपरा की ओर से आ रहे ऑटो ने रवि की साइकिल में बुरी तरह धक्का मार दिया. इस घटना में रवि घायल हो गया. उसे पीएचसी से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.