मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल अंतर्गत आरडीएस कॉलेज सालमारी के एसोसिएट प्रोफेसर वनस्पति शास्त्र विभाग की नियुक्ति, प्रोन्नति एवं वेतन निर्धारण की वैधता की पुन: जांच की जायेगी. इस बाबत कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य के पत्र पत्रांक 143/14 दिनांक 22.07.2014 के आलोक में विवि के कुलसचिव द्वारा प्रोफेसर के नियुक्ति, प्रोन्नति एवं वेतन निर्धारण की वैधता का पुन: जांच हेतु जांच समिति गठित की गयी है.
विवि द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच समिति में डॉ शिव बालक प्रसाद, डॉ जेएन ठाकुर के अलावा महाविद्यालय निरीक्षक विज्ञान शामिल हंै. गठित समिति को यथाशीघ्र जांचोपरांत प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. विवि परिसर में धरना कार्यक्रम पर लगी रोक मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर में राजनैतिक दलों के धरना कार्यक्रम पर विवि प्रशासन ने रोक लगा दी है.
इस बाबत विवि द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि विवि परिसर में धरना, प्रदर्शन, भूख हड़ताल अल्प सूचना के आधार पर प्रारंभ कर दिया जाता है, जिससे विवि परिसर में शांति व्यवस्था, कार्यालय कार्य, प्रशासनिक कार्य सहित अन्य कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है.
इस कारण सुदूर सात जिले से प्रत्येक दिन कार्यवश आने वाले छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों व अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इन सभी कारणों के अलावा विवि परिसर में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं कार्यालय कार्य के निष्पादन हेतु कोई भी धरना, प्रदर्शन, भूख हड़ताल परिसर के बाहर आयोजित करने की बात कही गयी है.