मधेपुरा : जिले के विभिन्न सांस्कृतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को डीडीसी से मिलकर आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा. सौंपे मांग पत्र में मांग किया की महोत्सव को हर हाल में तीन दिवसीय किया जाय. बैठक में एक स्वर में कलाकारों ने सिंहेश्वर महोत्सव को तीन दिवसीय करने की मांग की.
Advertisement
सांस्कृतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने डीडीसी को सौंपा मांगपत्र
मधेपुरा : जिले के विभिन्न सांस्कृतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को डीडीसी से मिलकर आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा. सौंपे मांग पत्र में मांग किया की महोत्सव को हर हाल में तीन दिवसीय किया जाय. बैठक में एक स्वर में कलाकारों ने सिंहेश्वर महोत्सव को तीन दिवसीय करने की मांग की. कलाकारों ने कहा […]
कलाकारों ने कहा कि तीन दिवसीय महोत्सव में जब स्थानीय कलाकारों को पूरी सहभागिता नहीं मिल पाती है तो ऐसे में दो दिवसीय महोत्सव का सवाल ही नहीं उठता है.
कलाकारों ने एक स्वर में मांग किया की महोत्सव में राष्ट्रीय कलाकारों के स्थान पर स्थानीय राष्ट्रीय प्रतिभा को भी जगह मिले. हर महोत्सव की तरह इस महोत्सव में भी स्मारिका अथवा काफी टेबल बुक का प्रकाशन हो. राष्ट्रीय कलाकारों के लिए टेंडर जरूर निकाला जाय. स्थानीय कलाकारों की मजबूत भागीदारी हो.
साथ ही आयोजन स्थल पर ही उनको प्रमाण पत्र एवं भत्ता हर हाल में उपलब्ध कराया जाय, क्योंकि इसके लिए बाद में बहुत परेशानी उठानी पड़ती है. स्थानीय नवोदित एवं स्थापित कलाकारों के भागीदारी का आधार जिला स्तर के आयोजनो का प्रमाणपत्र को बनाया जाय. वहीं कलाकारों ने मजबूती के साथ मांग किया की स्थानीय कलाकारों पर कुल बजट का 40 प्रतिशत खर्च हो.
वार्ता में सदस्यों ने एक स्वर में मांग किया की किसी भी खेल को शामिल नहीं किया जाय, क्योंकि इससे महोत्सव का महत्व ही नहीं रहेगा. वार्ता में डीडीसी ने सभी मांगों पर गंभीरता से बात करते हुए कहा की मांगे गंभीर है.
इसको लेकर वो जिला पदाधिकारी से भी पहल की मांग करेंगे, क्योंकि जिला पदाधिकारी कमेटी के अध्यक्ष होते हैं. उन्होंने कहा प्रशासन भी स्वस्थ आयोजन के पक्षधर है. डीडीसी से मिलने वाले शिष्टमंडल में शिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब के महासचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर, कला संस्कृति संगम के अध्यक्ष पृथ्वीराज यदुवंशी, सदस्य रितेश प्रकाश, नवाचार रंगमंडल के अमित कुमार अंशु, आतिफ के संग युवा कलाकार दिलखुश कुमार मौजूद थे.
महोत्सव को दो दिवसीय करने पर युवा संघ ने किया विरोध
सिंहेश्वर. सिंहेश्वर महोत्सव के दो दिवसीय करने की घोषणा का विरोध तेज होने लगा है. जिला मुख्यालय में लगातार विभिन्न सांस्कृतिक संगठनों के विरोध के बाद स्थानीय स्तर से भी विरोध शुरू हो गया है.
युवा संघ सिंहेश्वर ने तीन दिवसीय महोत्सव को दो दिवसीय कराने की घोषणा को कलाकारों के साथ अन्याय बताया है. संघ ने जिला पदाधिकारी सहित आयोजन समिति के सदस्यों से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मांग किया है कि महोत्सव हर हाल में तीन दिवसीय ही हो. जिससे अधिक से अधिक कलाकारों को मंच मिले. दो दिवसीय होने से कई कलाकार अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त नहीं कर पाएंगे.
संघ के पंकज भगत ने कहा की महोत्सव को विस्तारित किया जाना चाहिए न कि संकुचित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे महोत्सव का आयोजन कला संस्कृति को समृद्ध करने के लिए किया जाता है. इसलिए ऐसे आयोजनों में स्थानीय प्रतिभा को मजबूत सहभागिता देनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement