10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्राफा व्यवसायी से रंगदारी मामले में चैंबर हुआ मुखर, व्यवसायियों में आक्रोश

मुंगेर : सर्राफा व्यवसायी मुकेश चंद्र वर्मा से पांच लाख रूपये रंगदारी मामले में मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स मुखर हो गयी. चैंबर ने घटना की निंदा की और तीन दिन बाद भी कांड के उद‍्भेदन नहीं होने पर आंदोलन का मुड बना रही है. जबकि व्यवसायियों में भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इधर मामले […]

मुंगेर : सर्राफा व्यवसायी मुकेश चंद्र वर्मा से पांच लाख रूपये रंगदारी मामले में मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स मुखर हो गयी. चैंबर ने घटना की निंदा की और तीन दिन बाद भी कांड के उद‍्भेदन नहीं होने पर आंदोलन का मुड बना रही है. जबकि व्यवसायियों में भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इधर मामले का उद‍्भेदन नहीं होने से पीड़ित का पूरा परिवार भी दहशत में आ गया है. अगर जल्द ही मामले का उद‍्भेदन नहीं हुआ तो कभी भी व्यवसायी सड़क पर उतर कर आंदोलन कर सकते हैं.

मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल, कार्यकारी सचिव मनोज जैन एवं आपात उपसमिति के चेयरमैन संतोष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि मे. केदारनाथ मुकेशचंद्र ज्वेलर्स के मालिक मुकेश चंद्र वर्मा से पांच लाख रूपये की रंगदारी मोबाइल से मांगा गया.
घटना के 72 घंटे बीतने के बाद भी अभी तक रंगदारी मांगने वालों का उद‍्भेदन नहीं हो सका है. जबकि घटना के दिन ही चैंबर के पदाधिकारी प्रशासन से निरंतर संपर्क बनाये रखा. गुरुवार को भी पुलिस प्रशासन के अधिकारी से बात की गयी. लेकिन अबतक अपराधी को पकड़ने में पुलिस सफल नहीं हो पायी. जिसके कारण व्यापारियों में आक्रोश पनप रहा है.
अगर जल्द ही इस घटना का उद‍्भेदन पुलिस द्वारा नहीं किया जाता है तो चैंबर आगे की रणनीति तय करेगा. वैसे चैंबर का यह स्पष्ट मानना है कि मुंगेर में ऐसे किसी भी अपराधी चरित्र के व्यक्ति का फन कुचलने के लिए यहां का व्यापारी वर्ग व नागरिक सक्षम है. लेकिन यह काम प्रशासन का है तो प्रशासन ही करेगा. चैंबर के इस निर्णय के बाद यह तो साफ हो गया कि अगर मामले का उद‍्भेदन नहीं हुआ तो चैंबर आंदोलन का रूख अख्तियार करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें