मधेपुरा : अभी सुंदर मधेपुरा का सपना सकार होता नहीं दिख रहा है. शहर के लगभग सभी वार्डों में साफ-सफाई का अभाव है. मुख्य बाजार सहित रिहाइशी इलाकों में भी कूड़े की भरमार है. हालांकि, प्रशासनिक स्तर पर सफाई के दावे जोर शोर से हो रहे हैं. लेकिन, समस्या जस की तस बनी हुई है.
Advertisement
लाखों खर्च, नतीजा सिफर, स्वच्छ शहर का सपना बना सपना
मधेपुरा : अभी सुंदर मधेपुरा का सपना सकार होता नहीं दिख रहा है. शहर के लगभग सभी वार्डों में साफ-सफाई का अभाव है. मुख्य बाजार सहित रिहाइशी इलाकों में भी कूड़े की भरमार है. हालांकि, प्रशासनिक स्तर पर सफाई के दावे जोर शोर से हो रहे हैं. लेकिन, समस्या जस की तस बनी हुई है. […]
सफाई के मद में लाखों रुपये प्रतिमाह खर्च करने के बावजूद स्वच्छ और सुंदर मधेपुरा का सपना सकार होता नहीं दिख रहा है. शहर के लगभग सभी वार्डों में साफ-सफाई का घोर अभाव है. मुख्य बाजार सहित रिहायसी इलाकों में भी कूड़ा का अंबार लगा हुआ है. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर सफाई के दावे जोर शोर से हो रही है. लेकिन मुख्य बाजार और शहर के मुख्य पथों के किनारे पसरा कचरा उन दावों की पोल पट्टी खोल रहा है.
कचरों का शहर बन गया मधेपुरा
मंगलवार को जब शहर में साफ सफाई की पड़ताल की गयी तो शहर के मुख्य बाजार में पूर्णिया गोला चौक से लेकर सुभाष चौक तक कई जगह पर कचरे का ढेर लगा था. खास कर मधेपुरा होटल के समीप दो दिनों से कचरे का उठाव नहीं किया गया था.
वहीं बैंक रोड की स्थिति काफी जर्जर है. इस रोड में नियमित रूप से सफाई नहीं होने के कारण कई जगहों पर कूड़े का ढेर बना हुआ है. इनके पास विचरते सुअरों का झुंड स्वच्छ मधेपुरा का बखान कर रहा था.
इस रोड में कूड़े की ढेर से उठती बदबू के कारण स्थानीय निवासी परेशान हैं. राहगीर नाक पर रूमाल रख कर आवागमन कर रहे थे. बायपास रोड में बाइक शोरूम से शहर की सभी मुख्य सड़कों पर दोनों तरफ कचरे का अंबार लगा हुआ है. शायद महीनों से यहां सफाई कर्मी नहीं पहुंचे हैं.
शहर के महत्वपूर्ण स्थल सर्किट हाउस के आगे की स्थिति और भी बदतर है. सर्किट हाउस के ठीक सामने स्थानीय लोग अपने घरों का कचरा फेंकते है. उठाव नहीं होने के कारण कचरे का ढेर रोज बढ़ता जा रहा है. आने वाले समय में सर्किट हाउस में रुकने वाले अतिथि इस कचरे की बदबू से परेशान होंगे.
दवा करते गये, मर्ज बढ़ता गया: शहर को साफ सुथरा बनाये रखने की कवायद में यह कहावत पूरी तरह सटीक बैठती है. नगर परिषद सफाई के प्रति जितना गंभीरता दिखाता रहा, शहर में कचरों का ढेर भी उसी हिसाब से बढ़ता चला गया. प्रत्येक वार्ड के सफाई के एवज में नगर परिषद कमोबेश भुगतान भी कर रही है. शुरूआत के कुछ दिनों में नप सफाई के प्रति गंभीर नजर आ रही थी.
गुलजारबाग मुहल्ले में फैला है कचरा
शहर के पुराने मुहल्लों में शुमार गुलजार बाग मुहल्ला काफी विकसित है. लेकिन कूड़ा कचरा के दुर्गंध से मुहल्ले वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुहल्ले में कचरे का ढेर लगा हुआ है. जो लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है. वहीं स्थानीय लोग बताते हैं कि जब यह कचरा सड़ जाता है तो मुहल्ले वासियों का जीना मुहाल हो जाता है. मुहल्ला में प्राइवेट स्कूल भी है.
जहां प्रतिदिन सैकड़ों बच्चे स्कूल में पढ़ाई करते है. इस कूड़े कचरे के अंबार एवं उसके दुर्गंध से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना बनी रहती है. इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि इस संबंध में कई बार संबंधित कार्यालय को सूचित किया गया. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement