27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल-खेल में मतदाताओं को किया जागरूक

मधेपुरा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देशानुसार जिले में स्वीप कोषांग के द्वारा खेल खेल के माध्यम से मतदाता को 23 अप्रैल के लिए जागरूक करने का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में बीपी मंडल इनडोर स्टेडियम में बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला आइकॉन […]

मधेपुरा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देशानुसार जिले में स्वीप कोषांग के द्वारा खेल खेल के माध्यम से मतदाता को 23 अप्रैल के लिए जागरूक करने का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में बीपी मंडल इनडोर स्टेडियम में बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया.

प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला आइकॉन सोनी राज, अनुमंडल पदाधिकारी वृंदा लाल व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशी अहमद ने किया. एसडीओ ने खिलाड़ियों से कहा कि आप अपने घर में तथा आस पड़ोस के लोगों को जागरूक करें. 23 अप्रैल को अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
प्रतियोगिता जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ. सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल में मध्य विद्यालय मलिया ने 50 अंक प्राप्त कर विजेता रहा, जबकि दुर्गा सर्वोदय सुखासन की टीम 39 अंक प्राप्त कर विजेता राय बालक वर्ग के फाइनल में होली क्रॉस मधेपुरा तथा सीतापुर के बीच मैच खेला गया.
होली क्रॉस मधेपुरा संघर्षपूर्ण मुकाबले में 22 अंक प्राप्त कर विजेता रहा. वहीं सीतापुर की टीम ने 15 अंक प्राप्त कर विजेता रहा. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह उपाधीक्षक उपाधीक्षक शिक्षा उपेंद्र कुमार ने किया.
मौके पर स्वीप को कोषांग के नोडल पदाधिकारी उमलेश कुमार नेहरू युवा केंद्र के समन्वक अजय कुमार गुप्ता, खेल शिक्षक सविता कुमारी, मीरा कुमारी, प्रवीण कुमार, दीपक कुमार, मनीष कुमार, दिलीप कुमार, राजन कुमार राजू, रितेश रंजन, रूपेश कुमार, अर्जुन कुमार मौजूद थे. मौके पर उपाधीक्षक शिक्षा लिपिक शीलू कुमारी संतोष कुमार रत्नेश कुमार वीरेंद्र लालदास आदि मौजूद थे.
चुनाव को ले विभिन्न कोषांगों की हुई बैठक : लोक सभा निर्वाचन 2019 को लेकर गठित विभिन्न कोषांगों की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला द्वारा जिला पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में की गयी. मौके पर जिला पूरा अधिकारी द्वारा एएमएफ, ईवीएम, वीवीपैट, लॉ एंड ऑर्डर, एफएसटी, एसएसटी, ऑब्जर्वर सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गई.
मौके पर अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण शिव कुमार शैव, उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार, विधि व्यवस्था कोषांग प्रभारी पदाधिकारी गोपाल कुमार, ईवीएम कोषांग प्रभारी पदाधिकारी अनिल कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता, जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी रजनीश कुमार राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
साथ ही साथ नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग द्वारा बताया गया कि दोनों पालियों में 1721 पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. 26 मार्च के प्रथम मतदान पदाधिकारी, 27 मार्च को द्वितीय मतदान पदाधिकारी, 28 मार्च को तृतीय मतदान पदाधिकारियों को दोनों पालियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा.
साथ ही शहरी इलाकों में 27 मतदान केंद्रों पर महिला कर्मी ही चुनाव कार्य में रहेगी. 27 महिला को माइक्रो ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी दी गई. वहीं जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी रजनीश कुमार राय ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत ग्वालपाड़ा प्रखंड के सुखासन पंचायत में मतदाता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक किया जा रहा है.
स्टैटिक्स सर्विलांस टीम रखेगी चुनाव पर निगाह : डीएम ने चुनाव को लेकर गठित सभी स्टेटिक सर्विलांस टीम मैं दंडाधिकारी एक चार पुलिस बल व एक वीडियो ग्राफर प्रतिनियुक्त कर दिया गया है यह टीम जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में व मुख्य मार्गों पर चेक पोस्ट स्थापित कर अवैध नगदी शराब शस्त्र व उपहार सामग्री की जांच करेगी और पूरे जांच प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी यह निर्देश दिया है कि शहर के मुख्य मार्ग व जिले के किसी भी हिस्से में आवश्यक रूप से चेकिंग कर इस संबंध में भी वीडियोग्राफी कराई जाए इस बाबत पूरे जिले में 14 टीम का गठन किया गया है.
आम जनता को न हो परेशानी रखें ध्यान : जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विस्तृत निर्देश जारी कर इस बात का भी ध्यान रखने को कहा गया है कि जांच के दौरान आम जनता को परेशानी ना हो श्रेष्ठ तरीके से जांच हो जब्ती की कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग करायी जाय.
27 को प्रमंडल मुख्यालय में होगी चुनाव कार्य समीक्षा : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार द्वारा लोक सभा आम निर्वाचन के तृतीय चरण के जिलों के कार्य की समीक्षा के लिए 27 मार्च को सहरसा प्रमंडल में बैठक बुलायी गयी है. बैठक के लिए सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को एजेंडा भेजते हो विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है.
आयोग के एजेंडे के अनुसार आदर्श आचार संगीता के अनुपालन व दैनिक प्रतिवेदन की स्थिति विधि व्यवस्था से संबंधित प्रतिवेदन के अद्यतन स्थिति संवेदनशील व अति संवेदनशील एरिया की पहचान शस्त्र अनुज्ञप्ति व शस्त्र दुकानों का सत्यापन लंबित वारंट का निष्पादन सीसीए व 107 के कार्रवाई की स्थिति अंतर राज्य अंतर जिला सीमा सिंह सीसीटीवी के साथ चेक पोस्ट बनाने की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट देनी है.
वहीं ई-बिजेल के तहत प्राप्त शिकायतों के निष्पादन के अद्यतन स्थिति भी बताना है. जबकि नामांकन पत्र शपथ पत्र के साथ प्रतिदिन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई. सुविधा पर अपलोड करने की तैयारी पर भी रिपोर्ट मांगी गयी है. वहीं केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के लिए निर्धारित मानक के अनुरूप आवासन स्थल का चयन करना भी शामिल है. जिले में प्रशिक्षण की स्थिति ईवीएम वीवीपट की आवश्यकता की स्थिति पर भी रिपोर्ट देनी है.
वहीं राजनीतिक दलों चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों अन्य स्टेकहोल्डर को प्रचार कार्य के लिए वाहन लाउडस्पीकर सभा स्थल हेलीपैड आदि के संबंध में अनुज्ञप्ति अनुमति निर्गत करने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम व्यवस्था के अद्यतन स्थिति पर भी रिपोर्ट मांगी गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें