Advertisement
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत से गांव में मातम
सत्तरकटैया : बिहरा थाना क्षेत्र के तीन व्यक्ति की मौत रविवार की रात सड़क हादसे में हो गयी है. जिसके कारण पंचगछिया एवं बरहसेर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, पंचगछिया निवासी निशिकांत झा उम्र 25 वर्ष, बालेश्वर साह उर्फ छोटू (उम्र 30 वर्ष) एवं बरहसेर निवासी शिवम कुमार (24 […]
सत्तरकटैया : बिहरा थाना क्षेत्र के तीन व्यक्ति की मौत रविवार की रात सड़क हादसे में हो गयी है. जिसके कारण पंचगछिया एवं बरहसेर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, पंचगछिया निवासी निशिकांत झा उम्र 25 वर्ष, बालेश्वर साह उर्फ छोटू (उम्र 30 वर्ष) एवं बरहसेर निवासी शिवम कुमार (24 वर्ष) सभी बरात से आलमनगर बारा से वापस घर लौट रहे थे.
कटैया के पास जैसे ही स्कॉर्पियो पहुंची, एक पुल से टकरा गयी और गाड़ी पलट कर गड्ढे में जा गिरी. इस घटना में तीनों की मौत हो गयी. वहीं पंचगछिया निवासी अमरजीत झा, रकिया निवासी बौआ कुमार तथा बरूआरी सुपौल निवासी सोनू कुमार घायल हो गया है. घायलों को मधेपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से सोनू की गंभीर स्थिति देख उसे दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
घटना को लेकर जहां पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना पर जिला पार्षद प्रियंका आनंद, पूर्व जिला पार्षद प्रवीण आनंद, जदयू के प्रदेश महासचिव सह वैशाली जिला संगठन प्रभारी किशोर कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनोद चौरसिया, पंचगछिया मुखिया रौशन सिंह, बरहसेर मुखिया लिली पांडे, पूर्व मुखिया मनोरंजन पांडे, चंद्रशेखर ठाकुर सहित कई ने शोक संवेदना व्यक्त की है.
दो वारंटी गिरफ्तार
सत्तरकटैया. बिहरा पुलिस ने दो वारंटी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि पटोरी निवासी ललित राय एवं अनिल राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement