मधेपुरा : बहुप्रतिक्षित हमसफर एक्सप्रेस के परिचालन से मिली खुशी महज कुछ ही दिनों में काफूर होने लगी है. सामान्य वातानुकूलित ट्रेनों से ज्यादा किराया वसूलने के बाद भी रेलवे इस ट्रेन के यात्रियों को बेहतर सफाई व्यवस्था मुहैया नहीं करा रही है.
Advertisement
दिल्ली से कटिहार आने वाली हमसफर में फैली थी गंदगी
मधेपुरा : बहुप्रतिक्षित हमसफर एक्सप्रेस के परिचालन से मिली खुशी महज कुछ ही दिनों में काफूर होने लगी है. सामान्य वातानुकूलित ट्रेनों से ज्यादा किराया वसूलने के बाद भी रेलवे इस ट्रेन के यात्रियों को बेहतर सफाई व्यवस्था मुहैया नहीं करा रही है. गुरुवार को मधेपुरा से कटिहार के लिए रवाना हो रही हमसफर एक्सप्रेस […]
गुरुवार को मधेपुरा से कटिहार के लिए रवाना हो रही हमसफर एक्सप्रेस के कोच में सीट व उसके नीचे गंदगी पसरी हुई थी. ट्रेन में तैनात सफाईकर्मियों ने बताया कि सफाई का काम कटिहार में ही संभव है. रेलवे के इस सुस्त रवैये की वजह से आगामी सौ किमी का सफर यात्री गंदगी के बीच ही करने को मजबूर है.
ओवरलोड मिला डस्टबीन
हमसफर के बी पांच बोगी में सीट के नीचे कंपार्टमेंट में रखे डस्टबीन ओवरफ्लो दिखे. यात्रियों ने बताया कि दिल्ली के बाद अभी तक इन डब्बों की सफाई करने कोई नहीं आया है. रेलवे द्वारा सभी प्रकार के कचरे को रखने के लिए एक ही प्रकार के डस्टबीन उपलब्ध कराये गये है. इस वजह से डस्टबीन कुछ घंटों के सफर में ही भर जाती है, जबकि इस विशेष श्रेणी की रेलगाड़ी में ट्रेन के अंदर स्वच्छता को लेकर काफी सारे वादें किये गये थे.
मनचलों की खैर नहीं, नजर रखेगी पिंक पेट्रोलिंग की टीम
दी जायेगी ट्रेनिंग
एसपी ने कहा कि लड़कियों को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिलाया जायेगा. इस बाबत तीन मई को इनडोर स्टेडियम मधेपुरा, चार को उदाकिशुनगंज व पांच मई को चौसा में शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में तीन घंटे के प्रशिक्षण में उन्हें अपना बचाव करने की जानकारी दी जायेगी.
तालाबंदी पर कार्रवाई
एसपी ने कहा कि सरकारी कार्रवाई में बाधा डालने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. आये दिनों तालाबंदी की घटनाओं पर नकेल लगाने के लिए एसपी ने सभी थानाध्यक्ष को मामला दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया है. चाहे किसी भी दल के या छात्र संघ के सदस्य हैं वह सरकारी कार्रवाई में बाधा नहीं डालें, ऑफिस बाधित न करें, लोकतंत्र में विरोध के लिए धरना उपवास शांतिपूर्ण प्रदर्शन जैसे रास्ते खुले हैं. मौके पर एएसपी राजेश कुमार, सदर थानाध्यक्ष इ केबी सिंह, सअनि संतोष कुमार दीक्षित मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement