मुरलीगंज : मासिक अपराध संगोष्ठी के मार्च माह की बैठक में मुरलीगंज थाने में बढ़ते अपराध पर समीक्षा की गयी है. जिसमें हत्या लूट चोरी गृह भेदन में भी बढ़ोतरी को रोकने के लिए थानाध्यक्ष को वरीय पदाधिकारी द्वारा बार-बार दिशा निर्देश दिये जाने के उपरांत अपराध रोकने में, अपराध की घटना पर लगाम लगाने में मुरलीगंज थानाध्यक्ष ब्रह्मदेव पंडित अक्षमता का आरोप गठित कार्रवाई हुई है. जिसमें पड़वा के उप मुखिया संजय दास की हत्या के मुख्य अभियुक्त पप्पू मंडल वर्तमान मुखिया की गिरफ्तारी अभी तक नहीं होना मुख्य है.
Advertisement
बार- बार निर्देश दिये जाने के बाद भी अपराध रोकने में थानाध्यक्ष सक्षम नहीं
मुरलीगंज : मासिक अपराध संगोष्ठी के मार्च माह की बैठक में मुरलीगंज थाने में बढ़ते अपराध पर समीक्षा की गयी है. जिसमें हत्या लूट चोरी गृह भेदन में भी बढ़ोतरी को रोकने के लिए थानाध्यक्ष को वरीय पदाधिकारी द्वारा बार-बार दिशा निर्देश दिये जाने के उपरांत अपराध रोकने में, अपराध की घटना पर लगाम लगाने […]
नफील के परिजनों का आरोप, मांगी थी रिश्वत
दूसरे थाना कांड संख्या 02 /18 दिनांक 3- 1-18 भा दं वि 392 के प्राथमिकी अभियुक्त/ अप्राथमिकी अभियुक्त जिसमें रजनी पंचायत के जमन टपरा बाइक लूट की घटना के अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं किये जाने व मुरलीगंज थाना कांड संख्या 59/18 जिसमें भादवि 302, 34 व 27 आर्म्स एक्ट में अब तक फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं किये जाने के कारण मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जीतापुर पंचायत के बरियाही गांव में दिन दहाड़े एक शख्स की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मो नफील आलम नामक शख्स अपने बेटे को मोटरसाइकिल पर लेकर मधेपुरा जिला मुख्यालय मैट्रिक की परीक्षा दिलाने जा रहा था.
हत्या से एक माह पूर्व जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जीतापुर पंचायत के बरियाही गांव के रहने वाले पवन यादव और प्रिंस यादव नामक अपराधियों ने मृतक शख्स से 01 लाख 70 हजार रुपये हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. मृतक ने स्थानीय मुरलीगंज थाना में मामला दर्ज करवाया था. लेकिन थानेदार ने अपराधियों पर कार्रवाई के एवज में मांगे थे 20 हजार रुपये की रिश्वत, नहीं देने पर थानेदार ने अपराधियों पर नहीं की थी कोई कार्रवाई. परिजनों ने थानेदार बीडी पंडित पर आरोप लगाया है. परिजनों की मानें तो अगर उस वक्त अपराधी पवन यादव और प्रिंस यादव पर कार्रवाई होती तो आज बे-गुनाह निर्दोष नफील आलम की जान नहीं जाती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement