चौसा : प्रखंड क्षेत्र में लगातार बढ़ रही ठंड से जहां एक तरफ जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वही पैना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, लेकिन अंचल प्रशासन के द्वारा किसी भी जगह में सरकारी स्तर पर अलावा की व्यवस्था नहीं की गयी है. सोमवार की शाम पैना पंचायत के वार्ड में आठ निवासी स्वर्गीय बुट्टी सिंह के पुत्र गणेश सिंह (55) साल की मौत हो गयी है.
मुखिया बीबी इसरत खातून ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए कबीर अंत्येष्टी योजना के तहत तीन हजार रुपये सहायता राशि दी. पूर्व मुखिया मो शाहजहां ने बताया कि सरकारी स्तर पर अभी तक किसी भी जगहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. उधर सीओ अजय कुमार ने कहा कि अलाव सिर्फ प्रखंड मुख्यालय में ही लगाने का प्रावधान है. ग्रामीण इलाके में नहीं है. ठंड से मौत की जानकारी उन्हें नहीं है.