10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड लगने से एक की मौत

चौसा : प्रखंड क्षेत्र में लगातार बढ़ रही ठंड से जहां एक तरफ जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वही पैना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, लेकिन अंचल प्रशासन के द्वारा किसी भी जगह में सरकारी स्तर पर अलावा की व्यवस्था नहीं की गयी है. सोमवार की शाम पैना पंचायत के वार्ड […]

चौसा : प्रखंड क्षेत्र में लगातार बढ़ रही ठंड से जहां एक तरफ जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वही पैना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, लेकिन अंचल प्रशासन के द्वारा किसी भी जगह में सरकारी स्तर पर अलावा की व्यवस्था नहीं की गयी है. सोमवार की शाम पैना पंचायत के वार्ड में आठ निवासी स्वर्गीय बुट्टी सिंह के पुत्र गणेश सिंह (55) साल की मौत हो गयी है.

मुखिया बीबी इसरत खातून ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए कबीर अंत्येष्टी योजना के तहत तीन हजार रुपये सहायता राशि दी. पूर्व मुखिया मो शाहजहां ने बताया कि सरकारी स्तर पर अभी तक किसी भी जगहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. उधर सीओ अजय कुमार ने कहा कि अलाव सिर्फ प्रखंड मुख्यालय में ही लगाने का प्रावधान है. ग्रामीण इलाके में नहीं है. ठंड से मौत की जानकारी उन्हें नहीं है.

बुजुर्गों की सेहत पर खास प्रभाव
इस कड़ाके की ठंड में बड़े-बुजुर्गों व छोटे छोटे बच्चे को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चिकित्सकों ने बढ़ते ठंड को देखते हुए बच्चों व बुढ़े लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. अचानक ठंड बढ़ने के कारण बुजुर्गां की सेहत संकट में दिख रही है. चिकित्सक असीम प्रकाश ने कहा कि वृद्ध व बच्चे ठंड में अधिक से अधिक गर्म कपड़े का प्रयोग करें व अधिक मात्रा में गर्म भोजन लें.
उन्होंने कहा कि बूढ़े और बच्चे ठंड में खुले बदन बाहर न निकलें. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग व बच्चे ठंड में आसानी से वायरल डायरिया, वायरल निमोनिया, कोल्ड स्ट्रोक व इंफ्लुएंजा के शिकार हो रहे है. शीतलहर की स्थिति में शरीर की धमनियां संकुचित हो जाती है व रक्त प्रवाह में बाधा उत्पन्न होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें