मधेपुरा : जिला मुख्यालय से सुखासन जाने वाली सड़क में भीरखी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में शनिवार की देर शाम प्रसूता की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया. इस दौरान सुखासन-मधेपुरा मुख्य सड़क को जाम कर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. हालांकि प्रशासन व स्थानीय लोगों की पहल पर जाम को समाप्त कराया गया. जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड स्थित मुरहो गम्हरिया निवासी मनीष कुमार की पत्नी कंचन कुमारी को जय भवानी सेवा सदन में भर्ती कराया,
लेकिन शनिवार की देर शाम प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत हो गयी. कंचन की मौत पर आक्रोशित परिजनों ने पहले नर्सिंग होम में तोड़-फोड़ किया. इसके बाद शव को सड़क पर रख रोड जाम कर दिया. इस बीच नर्सिंग होम के डॉक्टर व कर्मी फरार हो गये. शव के पास विलाप कर रहे परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की लापरवाही से कंचन की मौत हुई. देर शाम तक नर्सिंग होम के समीप परिजनों का विरोध प्रदर्शन जारी था. पुलिस परिजनों को शांत करने का प्रयास कर रही थी. पुलिस के लाख समझाने के बावजूद परिजन शव को सड़क पर हटाने के लिए राजी नहीं हुए. परिजनों ने पहले निजी नर्सिंग होम संचालक के साथ-साथ डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.