मुरलीगंज : मुरलीगंज बाजार चौथे दिन भी बंद रहा. हालांकि सड़कों पर लोगों की आवाजाही अन्य दिनों के मुकाबले शुक्रवार ज्यादा रही. वहीं लगातार बाजार बंद होने की सूचना की वजह से इक्के दुक्के लोग ही बाजार में दिख रहे थे. पांच सितंबर के बाद से मुरलीगंज में सन्नाटा पसरा है. लोग मुखर हैं कि स्थानीय व्यापारी व आम राहगिरों के साथ ज्यादती हुई है.
मुरलीगंज नगर पंचायत के सभी स्कूलों व कॉलेज बंद पड़े हुए हैं. लोग कह रहे हैं कि गत 14 जुलाई 2017 को एनएच 107 को ठीक करवाने की मांग को लेकर सुबह से शाम तक लोगों का सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन होता रहा, पर कोई भी पदाधिकारी जाम हटवाने नहीं आये, जबकि पांच सितंबर को कुछ अवशेष मिलने पर जांच की मांग कर रहे थे. तब पुलिस द्वारा अनावश्यक निहत्थे लोगों पर लाठीचार्ज किया गया.