घैलाढ़ (मधेपुरा) : प्रखंड के विभिन्न पंचायत में वोट बहिष्कार करने वालों के खिलाफ 107 की कार्रवाई की गयी है. ज्ञात हो कि भतरंधा परमानंदपुर पंचायत के कुछ ग्रामीण मूलभूत सुविधा की मांग को लेकर वोट बहिष्कार का निर्णय लिया था. इस बात की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के निर्देश पर अधिकारियों का एक दल गांव में पहुंच कर लोगों से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की.
लेकिन ग्रामीण अधिकारियों की बात मानने के लिए तैयार नहीं हुए. गौरतलब है कि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर दृढ़ संकल्पित जिला प्रशासन ने मतदान के दौरान किसी भी तरह के हो-हंगामे की अंदेशा को देखते हुए वोट बहिष्कार के बैठक में भाग लेने वाले ग्रामीणों पर 107 की कार्रवाई की है. इस कार्रवाई से एक गुट में विरोध देखा जा रहा है.