सिंहेश्वर : प्रखंड मुख्यालय के पीएचसी में मंगलवार को पोषण पुनर्वास केंद्र खोला गया, जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन गदाधर पांडेय ने किया. मौके पर सीएस ने बताया कि जिले के अंतर्गत सभी प्रखंडों के कुपोषित बच्चों को सिंहेश्वर में भरती करने के साथ – समुचित इलाज किया जायेगा.
Advertisement
बच्चों का होगा इलाज पहल. पोषण पुनर्वास केंद्र का हुआ शुभारंभ
सिंहेश्वर : प्रखंड मुख्यालय के पीएचसी में मंगलवार को पोषण पुनर्वास केंद्र खोला गया, जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन गदाधर पांडेय ने किया. मौके पर सीएस ने बताया कि जिले के अंतर्गत सभी प्रखंडों के कुपोषित बच्चों को सिंहेश्वर में भरती करने के साथ – समुचित इलाज किया जायेगा. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आनंद भगत ने […]
वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आनंद भगत ने बताया कि उद्घाटन के दिन ही 13 बच्चों को इलाज के लिए लाया गया. जिनमें आठ बच्चों को जांच उपरांत पोषण केंद्र में भरती कराया गया, जबकि प्रखंड स्वास्थ प्रबंधक पीयुष वर्धन व पोषण पुनर्वास केंद्र के संचालक अमित सिंह ने पोषण पुनर्वास केंद्र के बारें में जानकारी देते हुये बताया कि इस केंद्र में छह माह से पांच वर्ष तक के कुपोषित तथा अति कुपोषित बच्चों का मुफ्त इलाज, मां व बच्चे के रहने का आवासीय सुविधा के साथ बच्चों के लिए पोष्टिक आहार की व्यवस्था, बच्चों के देखरेख के लिए तथा कुपोषित बच्चों संबंधित दवाओं का मुफ्त उपलब्ध,
बच्चों के साथ उनकी माता के भी रहने व खाने की व्यवस्था, इसके एवज में महिलाओं को 50 रुपये प्रतिदिन के दर से कुल दिनों का भुगतान महिला के खाते में संस्थान के द्वारा भुगतान, जिले के किसी भी प्रखंड से अगर किसी व्यक्ति के द्वारा कुपोषित बच्चों को भर्ती कराये जाने पर उक्त व्यक्ति के खाते में 250 रुपये भुगतान,
बच्चों व मां के देखरेख के लिए संस्था में महिला कर्मियों की व्यवस्था, भरती के दौरान बच्चों व महिलाओं को साबुन, तेल, सर्फ, कपड़ा धोने के लिए साबुन की व्यवस्था संस्था के द्वारा किया जायेगा. मौके पर एसीएमओ डॉ शैलेंद्र गुप्ता, डॉ एचएन प्रसाद, प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक, आलोक कुमार, डीपीसी डॉ तेजेंद्र कुमार, डॉ राजकिशोर सिंह, लेखापाल, सुभाष कुमार, अनामिका कुमारी, सुरभी कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement