डीएम ने किया प्रशिक्षण शििवर का शुभारंभ
Advertisement
जीएसटी िरटर्न भरने की दी जा रही जानकारी
डीएम ने किया प्रशिक्षण शििवर का शुभारंभ मधेपुरा : जीएसटी लागू होने के बाद हर काम ऑनलाइन होना है. लिहाजा बड़े पैमाने पर व्यापारी से लेकर टैक्स के अधिवक्ताओं के पास कुशल युवाओं की जरूरत है, जो जीएसटी का रिटर्न दाखिल करने के अलावा इससे जुड़े अन्य कार्य कर सकें. बिहार सरकार युवाओं को आत्म […]
मधेपुरा : जीएसटी लागू होने के बाद हर काम ऑनलाइन होना है. लिहाजा बड़े पैमाने पर व्यापारी से लेकर टैक्स के अधिवक्ताओं के पास कुशल युवाओं की जरूरत है, जो जीएसटी का रिटर्न दाखिल करने के अलावा इससे जुड़े अन्य कार्य कर सकें. बिहार सरकार युवाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए कुशल युवा कार्यक्रम चला रही है. जिले में कुशल युवा कार्यक्रम को जीएसटी लागू होने के बाद बाजार में उपजी जरूरत के साथ जोड़ते हुए डीएम मो सोहैल के निर्देश पर कौशल विकास केंद्र के प्रबंधक राजीव के देख रेख में प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किया गया. बुधवार को प्रशिक्षण शिविर का आगाज करते हुए डीएम मो सोहैल ने कहा कि जीएसटी रिटर्न भरना एक आसान प्रक्रिया हैं, लेकिन कंप्यूटर जानकारी के अभाव में यह काम मुश्किल लगता हैं.
लिहाजा सफलता पूर्वक कुशल युवा कार्यक्रम में प्रशिक्षित हो चुके छात्रों का उन्नयन कर इस कार्य में दक्ष किया जा सकता है. ताकि व्यापारियों के साथ – साथ छात्र को भी लाभ हो. डीएम ने निर्देश दिया कि प्रशिक्षण के बाद परीक्षा लेकर सफल होने वाले छात्रों की ही पैनल जारी की जायेगी. उस पैनल के आधार पर जिन्हें जरूरत होगी वो प्रशिक्षित छात्र को अपने प्रतिष्ठान में जीएसटी ओपरेटर के तौर पर रख सकते हैं. छात्रों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आपके पास अपने घर में ही रोजगार करने का एक अच्छा अवसर हैं. इस कारण प्रशिक्षण के दौरान इन्टरनेट का सहारा ले कर अधिक से अधिक जानकारी हासिल करें. जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सुनील कुमार द्वारा छात्रों तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है. मौके पर वाणिज्यकर उपायुक्त शशिभूषण कुमार, वाणिज्यकर पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने छात्रों को जीएसटी के बारे में बताया. वहीं वाणिज्यकर विभाग के डाटा इंट्री ऑपरेटर जयपाल कुमार ने भी स्लाइड शो के माध्यम से विषय की जानकारी दी. मौके पर अधिवक्ता नीरज कुमार, अजय कुमार, समिधा ग्रुप के संदीप शाण्डिल्य सहित प्रथम बैच के 40 छात्र मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement