19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी को लेकर तेज प्रताप का बड़ा बयान, कहा- अगर ऐसा हुआ तो उतरेंगे सड़क पर

तेज प्रताप ने आज राजद कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू हैं और वो लागू रहेगी. बिहार के अंदर कहीं भी शराब पीना या इसका कारोबार करना क़ानूनी अपराध हैं. जो अपराध करेगा उसके लिए कठोर सजा का भी प्रावधान हैं.

पटना. वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि बिहार में शराबबंदी लागू रहेगी. पिछले दिनों एक शराबी को जेल भेज कर नीतीश कुमार की बधाई पा चुके तेज प्रताप ने आज राजद कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू हैं और वो लागू रहेगी. बिहार के अंदर कहीं भी शराब पीना या इसका कारोबार करना क़ानूनी अपराध हैं. जो अपराध करेगा उसके लिए कठोर सजा का भी प्रावधान हैं. तेज प्रताप ने कहा कि मुझे जो भी शराब पीते दिख गया, उसे उठाकर अपनी गाड़ी से जेल भेजेंगे.

कोई मुआवजा नहीं मिलना चाहिए 

जहरीली शराब से मौत के लिए मुआवजे की मांग करने पर तेज प्रताप ने कहा कि शराबबंदी लागू होने के बाद भी लोगों का जहरीली शराब का सेवन करना एक अपराध है. ऐसे अपराध करनेवालों को कोई भी सरकारी मदद नहीं मिलना चाहिए. कोई मुआवजा नहीं मिलना चाहिए. इसको लेकर यदि कोई विरोध करता है, तो यह बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि अधिक विरोध हुआ, तो हम भी अपने स्तर से आंदोलन की शुरुआत करेंगे.

यात्रा पर निकले के लिए मुख्यमंत्री को बधाई 

पिछले दिनों राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा गुजरात के तर्ज पर बिहार में शराब शुरू करने को लेकर दिये गये बयानों पर तेज प्रताप ने कहा कि बिहार में गुजरात मॉडल नहीं चलेगा. नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पर लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा कि यात्रा पर निकलेंगे, तभी ना बिहार को देख पायेंगे. योजनाएं कितनी जमीन पर उतरीं यह जान पायेंगे. बिना फिल्ड में गये आप जमीनी हकीकत नहीं जा सकते हैं. तेज प्रताप ने कहा कि यात्रा पर निकलने के लिए मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें