10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियंत्रित बाइक पोल से टकराई, चालक की मौत

प्रखंड के राता रोड में कोनाग मोड़ के समीप सोमवार की देर शाम एक बाइक के अनियंत्रित हो पोल में टक्कर मार दिये जाने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी.

हलसी. प्रखंड के राता रोड में कोनाग मोड़ के समीप सोमवार की देर शाम एक बाइक के अनियंत्रित हो पोल में टक्कर मार दिये जाने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार प्रखंड के बरूई निवासी लखन यादव के 45 वर्षीय किसान पुत्र संजय यादव बाइक से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान कोनाग मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित हो पोल में टकरा गयी, जिससे संजय यादव की मौके पर ही मौत हो गयी. इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार मृतक संजय यादव अपने पीछे पांच पुत्री व एक पुत्र को छोड़ गये हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है.

अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

लखीसराय. शहर के कवैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 पचना रोड सब्जी मंडी के समीप रविवार की रात को एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस देर रात्रि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां सोमवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को शव सौंप दिया. वार्ड पार्षद गौतम कुमार ने बताया कि उनके वार्ड नंबर 16 स्थित निवासी स्व लक्ष्मी गुप्ता के 47 वर्षीय पुत्र मोहित गुप्ता अपने घर के सबसे ऊपरी फ्लोर के पूजा घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मोहित गुप्ता मानसिक रूप से बीमार थे. जिनका इलाज भी कराया जा रहा था. रविवार की देर शाम मोहित ने आत्महत्या कर ली. घटना को लेकर थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार ने बताया कि इस संबंध में यूडी केस दर्ज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें