7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाम वापसी को ले हाइ वोल्टेज ड्रामा

बड़हिया : नगर पंचायत चुनाव 2017 के नामांकन वापसी की तिथि समाप्त होने के अंतिम दिन दो मई को बड़हिया नगर पंचायत के कुल चौबीस वार्ड से तीन प्रत्यशियों ने नामांकन वापस लिया. जिससे कुल प्रत्याशियों की संख्या 119 से घटकर 116 हो गयी. चर्चाकारों की मानें तो वार्ड संख्या 23 के प्रत्याशी रामविलास रजक […]

बड़हिया : नगर पंचायत चुनाव 2017 के नामांकन वापसी की तिथि समाप्त होने के अंतिम दिन दो मई को बड़हिया नगर पंचायत के कुल चौबीस वार्ड से तीन प्रत्यशियों ने नामांकन वापस लिया. जिससे कुल प्रत्याशियों की संख्या 119 से घटकर 116 हो गयी. चर्चाकारों की मानें तो वार्ड संख्या 23 के प्रत्याशी रामविलास रजक जब निर्वाची पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार के कार्यालय में नाम वापसी के लिए दो मई को पहुंचे तो निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष फफक कर रोने लगे.

जब निर्वाची पदाधिकारी ने रोने का कारण पूछा तो प्रत्याशी रामविलास रजक ने कहा कि मुझ पर दवाब बनाकर वार्ड संख्या 23 के एक दबंग प्रत्याशी नाम वापसी के लिए लेकर आये हैं. निर्वाची पदाधिकारी तत्काल जिलाधिकारी से मिलकर इस पर निर्देश मांगा. घंटों हाइ वोल्टेज ड्रामा चला. फोन की घंटी घनघनाती रही. इधर कुछ लोग मौका देखकर फफक कर रोते प्रत्याशी के करीब पहुंचे और कहा कि यहां तो पुलिस अभिरक्षा है वहां गांव में तुम गरीब की कौन रक्षा करेगा. जमीनी हकीकत का भयावह बोध कराने पर प्रत्याशी संयत हुआ और घंटों हाइ वोल्टेज ड्रामा के बाद नाम वापस ले लिया. निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार ने वार्ड संख्या 23, 20 और एक से कुल तीन प्रत्याशियों की नाम वापसी की पुष्टि की है. उधर चर्चा है कि एक वरिष्ठ नेता के पीए और एक चर्चित स्थानीय नेता की पहल पर हाइ वोल्टेज ड्रामा का पटाक्षेप हुआ. बड़हिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 20 में भी प्रस्तावक समर्थक के अपहरण का मामला चर्चा में रहा है. जिला प्रशासन की लीपापोती नीति के कारण गरीब-गुरबों में खास कर पिछड़ी और दलित दबे कुचले मतदाताओं में कुछ खास वार्ड में निष्पक्ष चुनाव होने पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है. क्योंकि प्रशासन की धाक सरजमीं पर बौनी दिखाई देने लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें