27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द दूर होंगी समस्याएं जानकारी . 50% पंचायतों के वार्ड होंगे खुले में शौच से मुक्त

केंद्रीय विद्यालय के लिए चिह्नित स्थल का 19 को केंद्रीय टीम करेगी निरीक्षण लखीसराय : डीएम कार्यालय कक्ष में रविवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डीएम सुनील कुमार ने जिला स्थापना दिवस के पूर्व पंचायतों के पचास प्रतिशत वार्ड को खुले में शौच मुक्त किये जाने का दावा किया है. लागत को लेकर हो रही […]

केंद्रीय विद्यालय के लिए चिह्नित स्थल का 19 को केंद्रीय टीम करेगी निरीक्षण

लखीसराय : डीएम कार्यालय कक्ष में रविवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डीएम सुनील कुमार ने जिला स्थापना दिवस के पूर्व पंचायतों के पचास प्रतिशत वार्ड को खुले में शौच मुक्त किये जाने का दावा किया है. लागत को लेकर हो रही परेशानी को जीविका या बैंक की सहायता से दूर किये जाने की योजना है. लेकिन लोन लेने के समय ही निकासी फॉर्म पर दस्तखत कर बैंक या जीविका को देना होगा. जिससे जीविका से जुड़ी संस्था या बैंक सरकार द्वार प्रदत्त राशि मिलते ही अपना लोन वसूल कर लेगा. इस प्रक्रिया से बिचौलिया की समस्या तो दूर होगी ही कमीशन खोरी पर भी पूरी तरह अंकुश लगेगा. नगर परिषद पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है.
सेंट्रल स्कूल के लिए चिह्नित तेतरहट पुल के पास जमीन का मुआयना करने 19 जनवरी को प्रबंध समिति लखीसराय पहुंच रही है. जबकि घोसीकुंडी में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने को लेकर प्रस्ताव भेजने की तैयारी है. जिले के 497 राजस्व गांव में से 383 को हर घर बिजली योजना से जोड़ दिया गया है. जिसमें पथुआ भी शामिल हो गया है. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को लेकर 6600 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है. जिसमें 122 करोड़ से चानन प्रखंड क्षेत्र के कुंदर बराज बनाने की भी योजना शामिल है. इसके अतिरिक्त रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र में चिह्नित 33 एकड़ जमीन पर बराज निर्माण कराये जाने की योजना बन रही है. एसपी कोठी से बायपास की स्थिति दुरुस्त होती ही सरकारी बस स्टैंड से ही यात्री गाड़ियां खुलेगी. किसानों को शत प्रतिशत बीमा योजना का लाभ दिलाये जाने को लेकर जिला प्रशासन तत्पर है. इन्होंने बड़हिया में स्थापित नवोदय विद्यालय के चहारदीवारी निर्माण के आड़े आ रही है. निजी जमीन का मामला सुलझा लिये जाने का दावा करते हुए कहा कि इसके लिए नवोदय विद्यालय के बीच वाले जमीन के बदले उसके मालिक को दूसरे जगह एक दाता द्वारा दी गयी जमीन एक्सचेंज कराया जायेगा.
मानव शृंखला निर्माण में भागीदारी
मानव शृंखला निर्माण को लेकर सभी लोगों से सहयोग करने की अपील करते हुए डीएम श्री कुमार ने कहा कि उत्साहपूर्वक 21 जनवरी को मानव श्रृंखला में भागीदारी देकर अच्छे कार्यो में जनता किस तरह खड़ा होती है इसका अहसास कराने का कार्य करें. इस कार्यक्रम को लेकर ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल किया जायेगा. इस कार्यक्रम के लिए आवंटित आठ लाख की राशि में से छह लाख रुपये प्रखंड कार्यालयों को प्रति किमी चार हजार खर्च की दर से आवंटित कर दिया गया है. मानव शृंखला निर्माण के दौरान सभी चिह्नित स्थलों पर एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध होगी. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अनुमंडलाधिकारी अंजनी कुमार भी उपस्थित थे.
भूकंपरोधी घर बना परिवार को दें सुरक्षा
सड़क सुरक्षा सप्ताह की विस्तृत चर्चा करते हुए डीएम श्री कुमार ने कहा कि बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चला रहे कलेकट्रेट के कर्मियों को भी फाइन देना होगा.इसके लिए संबंधित लोगों को कड़े निर्देश दिये गये है. जबकि रविवार से प्रारंभ भूकंप चेतना सप्ताह पर विस्तृत चर्चा करते हुए लोगों से भूकंपरोधी मकान बना कर परिवार को सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया है. डीएम ने बताया कि ऐसे मकान की लागत में मात्र 10 प्रतिशत अधिक खर्च होता है. आपदा के दौरान लोगों के इलाज को लेकर स्वास्थ्य केंद्रों को चिह्नित किया जा रहा है. जिसमें निजी चिकित्सा केंद्र भी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें