13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोक के बावजूद जिले में शराब की हो रही बिक्री

50 में 200 एमएल देसी व 1200 रु में विदेशी शराब की बोतल मिलती है लखीसराय : पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी देसी, विदेशी व महुआ शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध नहीं लग पा रहा है. गांव देहात की बात तो दूर शहर के कई मुहल्ला में अवैध शराब […]

50 में 200 एमएल देसी व 1200 रु में विदेशी शराब की बोतल मिलती है
लखीसराय : पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी देसी, विदेशी व महुआ शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध नहीं लग पा रहा है. गांव देहात की बात तो दूर शहर के कई मुहल्ला में अवैध शराब की बिक्री जारी है. शहर के किऊल बस्ती, कवैया, संतर मुहल्ला व इंगलिश मुहल्ला में देशी शराब की अधिक बिक्री हो रही है. वहीं एन एच 80 व जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव गढ़ी विशनपुर, खगौर, रामपुर व मानो में शराब की बिक्री हो रही है.
सेल फॉर झारखंड या फिर ओनली सेल इन पश्चिम बंगाल की देसी व विदेशी शराब इन स्थानों पर बेची जा रही है. झारखंड उत्पाद की रंगीन 200 एमएल की मसालेदार शराब 80 रुपये प्रति पाउच व सादा देसी शराब का 200 एमएल की पाउच 50 से 60 रुपये में आसानी से लोगों को मिल रही है. वहीं रॉयल स्टेग ब्रांड की विदेशी शराब की फूल बोतल एक हजार से 1200 रुपये में, तो इसी ब्रांड की प्वाईंट बोतल 500 से 600 रुपये में उपलब्ध है. गढ़ी विशनपुर व खगौर स्थित बगीचा में दोपहर व शाम में इन शराबियों का जमावड़ा लगता है. कई बार टाउन थाना पुलिस ने किऊल नदी के किनारे वाले बगीचा में जुआरियों व शराबियों को पकड़ने को लेकर छापेमारी भी की, लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी. संतर मुहल्ला में शराबबंदी के बावजूद गली गली शराब की बिक्री हो रही है.
बोले अधिकारी: उत्पाद अधीक्षक पराशर शर्मा का कहना है कि शराबबंदी के बाद किऊल, गढ़ी विशनपुर, संतर मुहल्ला आदि स्थानों पर उत्पाद अवर निरीक्षक व निरीक्षक के द्वारा दो दिन के अंतर में छापेमारी की जाती है. उन्होंने बताया कि शराबियों व शराब विक्रेताओं को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. सूचना मिलते ही शराब के खिलाफ छापेमारी कर दोषियों को सीधे जेल भेज दिया जाता है. उन्होंने ग्रामीणों व आम जनों से अपील की कि उनके गांव व आसपास में अगर शराब की बिक्री की जा रही है, तो इसकी सूचना उनके मोबाइल नबर 9473400630 पर दें. सूचना देने वाले का नाम हर हाल में गुप्त रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें