लखीसराय : माओवादियों द्वारा अपने साथियों की गिरफ्तारी के विरोध में 9 एवं 10 फरवरी को किये गया बंद लखीसराय जिले में पूरी तरह विफल रहा. रेल आवागमन, सड़क यातायात, नक्सल प्रभावित इलाके में हाट बाजार बंद से पूरी तरह प्रभावहीन रहा.
बंद के दौरान रेल एवं जिला पुलिस पूरी तरह चौकस रही. कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं प्राप्त हुई. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि जिले में माओवादियों द्वारा आहूत बंद का कोई असर नहीं रहा. कई जगहों पर पुलिस द्वारा सघन पेट्रोलिंग की गयी.