लखीसराय : मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय में तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें केंद्राधीक्षक की नियुक्ति कर दी गयी है. इस परीक्षा में जिले से 1257 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इस परीक्षा के लिए बनाये गये केंद्र दुर्गा बालक उच्च विद्यालय के लिए सुरेश मंडल को, श्री दुर्गा बालिका उवि में चंडी पासवान व नाथ पब्लिक स्कूल केंद्र पर राजकीय उवि हसनपुर के प्रभारी प्रधान शिक्षक राजनीति प्रसाद सिंह को केंद्राधीक्षक बनाया गया है.
वहीं इंटरमीडिएट की तीनों संकायों के लिए बनाये गये एकमात्र परीक्षा केंद्र बालिका विद्यापीठ पर 370 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इस केंद्र पर केआरके उवि के प्रधान शिक्षक निरंजन कुमार सिंह को केंद्राधीक्षक बनाया गया है.