रंजीत डॉन का रिश्तेदार है सिंटू-पिंटू
Advertisement
सिंटू-पिंटू के कारनामों से स्थानीय लोग हैं हतप्रभ
रंजीत डॉन का रिश्तेदार है सिंटू-पिंटू लखीसराय : लखीसराय विद्यापीठ चौक के समीप बलुआ पर का इतना छोटा लड़का इतनी बड़ी घटना को अंजाम देगा. यह स्थानीय लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था. दिल्ली से अपहृत मार्बल व्यवसायी पुत्र अपहरण कांड को अंजाम देने में बलुआ पर निवासी बलाय मंडल के पौत्र व स्व […]
लखीसराय : लखीसराय विद्यापीठ चौक के समीप बलुआ पर का इतना छोटा लड़का इतनी बड़ी घटना को अंजाम देगा. यह स्थानीय लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था. दिल्ली से अपहृत मार्बल व्यवसायी पुत्र अपहरण कांड को अंजाम देने में बलुआ पर निवासी बलाय मंडल के पौत्र व स्व मेघन मंडल के पुत्र पिंटू कुमार व भोंदू ठाकुर का पुत्र सिंटू कुमार शामिल था.
घटना में इन दोनों की संलिप्तता विद्यापीठ चौक व आसपास के इलाकों मे चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जाता है कि रामगढ़ चौक थाना के बोध नगर निवासी व कुख्यात रंजीत मंडल उर्फ रंजीत डॉन ने पहले पिंटू को अपने गिरोह में शामिल किया. पिंटू ने अपने मित्र सिंटू को प्रलोभन देकर आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए प्रेरित कर गिरोह में शामिल किया. ग्रामीणों की मानें तो पिंटू रंजीत के मौसा की रिश्तेदारी में है.
ग्रामीणों का कहना है कि उन दोनों लड़कों को गांव में कभी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं देखा गया. लोग सिर्फ इतना जानते थे कि दोनों बाहर में रह कर मजदूरी करते हैं, लेकिन उक्त दोनों के करीबी लोगों का कहना है कि सिंटू पिंटू जब भी विद्यापीठ आते थे, खूब खर्च करते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement