दशहरा बाद मुख्यमंत्री कार्यालय के समक्ष सेविका व सहायिका करेंगी भूख हड़ताल
Advertisement
सेविका व सहायिका को दो वर्षों से मानदेय नहीं
दशहरा बाद मुख्यमंत्री कार्यालय के समक्ष सेविका व सहायिका करेंगी भूख हड़ताल लखीसराय : जिले में नवनियुक्त लगभग 115 सेविका व सहायिका को नियोजन के दो वर्ष बाद भी मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. इस कारण उनका दशहरा फीका रहेगा. इस संबंध में आंगनबाड़ी यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी […]
लखीसराय : जिले में नवनियुक्त लगभग 115 सेविका व सहायिका को नियोजन के दो वर्ष बाद भी मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. इस कारण उनका दशहरा फीका रहेगा. इस संबंध में आंगनबाड़ी यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अगर दशहरा में इन लोगों के मानदेय का भुगतान नहीं होता है,
तो सेविका व सहायिका दशहरा बाद मुख्यमंत्री कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल करेंगी. श्री शर्मा ने कहा कि जिले के सूर्यगढ़ा बाल विकास परियोजना की लगभग 103 सेविका व 70 सहायिका की बहाली दो वर्ष पूर्व की गयी. तबसे आज तक वे अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही हैं. वहीं पिपरिया बाल विकास परियोजना के लगभग एक दर्जन सेविका व सहायिका भी अपनी नियुक्ति के बाद से कर्तव्य का निर्वहन कर रही हैं. लेकिन इन लोगों को मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है.
इसके लिए सेविका व सहायिका द्वारा संबंधित परियोजना में लिखित व मौखिक गुहार लगायी जा चुकी है. प्रखंड स्तर पर परियोजना द्वारा इनके सर्टिफिकेट की जांच करने की बात कह मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है. श्री शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रमाण पत्र जांच के नाम पर नजराना भी वसूला गया. उनके समक्ष सूर्यगढ़ा की सेविका उत्तम कुमारी, माधुरी कुमारी, गुड़िया कुमारी, प्रीति कुमारी, रोशनी कुमारी आदि ने अपनी दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वहीं सूर्यगढ़ा संघ की अध्यक्ष नूतन कुमारी, सचिव बिंदु कुमारी, कोषाध्यक्ष मंजू कुमारी, उपाध्यक्ष गीता प्रभात, सहायक सचिव संगीता कुमारी सहित जिलाध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने कहा के एक सप्ताह के अंदर मानदेय भुगतान नहीं होने पर जिला की सभी सेविका सहायिका मुख्यमंत्री कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement