7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से उतरते ही बीडीओ को आरपीएफ ने पकड़ा

आरपीएफ ने बीडीओ पर वैक्युम कर ट्रेन से उतरने का लगाया आरोप बीडीअो पर हंगामा करने का भी आरोप, बाद में किये गये मुक्त लखीसराय : चानन के बीडीओ राकेश कुमार को सोमवार को झाझा के आरपीएफ इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र कुमार झा ने ट्रेन को वैक्युम कर उतरने के आरोप में मननपुर में हिरासत में लिया. […]

आरपीएफ ने बीडीओ पर वैक्युम कर ट्रेन से उतरने का लगाया आरोप

बीडीअो पर हंगामा करने का भी आरोप, बाद में किये गये मुक्त
लखीसराय : चानन के बीडीओ राकेश कुमार को सोमवार को झाझा के आरपीएफ इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र कुमार झा ने ट्रेन को वैक्युम कर उतरने के आरोप में मननपुर में हिरासत में लिया. हालांकि बाद में बीडीओ को मुक्त कर दिया गया. इस बीच बीडीओ पर स्थानीय लोगों को बुला कर हंगामा करने का भी आरोप लगाया गया.
बीडीओ सिकंदराबाद-दरभंगा साप्ताहिक ट्रेन से 9.22 बजे सुबह मननपुर स्टेशन उतरे. ट्रेन का ठहराव नहीं होने के कारण किसी ने उक्त ट्रेन को वैक्युम कर रोक दिया. इसी बीच बीडीओ श्री कुमार मननपुर स्टेशन के समीप ट्रेन से उतर गये. तभी ट्रेन में सफर कर रहे आरपीएफ इंस्पेक्टर श्री झा ने उन्हें पकड़ लिया
और मननपुर रेलवे स्टेशन पर कैंप कर रहे आरपीएफ जवानों के हवाले कर दिया. तभी ट्रेन खुल गयी और इंस्पेक्टर साहेब ट्रेन के साथ ही चले गये. ट्रेन के खुलते ही बीडीओ अपने रौब में आ गये और स्थानीय लोगों को इशारे से बुला कर हंगामा खड़ा कर दिया. इस संबंध में आरपीएफ जवान बबलू कुमार एसं आरपी प्रसाद ने बताया कि इंस्पेक्टर साहेब ने फोन कर हम लोगों को बुलाया और एक व्यक्ति को ट्रेन वैक्युम करने की बात कह उनके हवाले कर दिया. बाद मे उक्त व्यक्ति ने खुद को चानन का बीडीओ बता कर हंगामा करने लगे. इसके बाद वरीय अधिकारी से बात कर उन्हें मुक्त कर दिया गया.
बीडीअो ने किया घटना से इनकार: वहीं बीडीओ राकेश कुमार ने किसी घटना से इंकार करते हुए बताया कि वे तितायचक से लौट रहे थे. आरपीएफ के जवानों ने उन्हे नहीं पहचाना और समझा के वे ट्रेन से ही उतरे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें