7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ में डूबी करिश्मा का मिला शव

लखीसराय : सोमवार को डूबी रहुआ निवासी उत्तम यादव की 15 वर्षीय बेटी करिश्मा कुमारी का शव मंगलवार की अहले सुबह टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत रेहुआ ढावा के समीप मिला. ग्रामीणों के प्रयास से लाश मिलते ही पीडि़त परिवार के सभी लोग विलाप करने लगे. सूर्यगढ़ा के विधायक प्रह्लाद यादव एवं गढ़ी विशनपुर पंचायत मुखिया […]

लखीसराय : सोमवार को डूबी रहुआ निवासी उत्तम यादव की 15 वर्षीय बेटी करिश्मा कुमारी का शव मंगलवार की अहले सुबह टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत रेहुआ ढावा के समीप मिला. ग्रामीणों के प्रयास से लाश मिलते ही पीडि़त परिवार के सभी लोग विलाप करने लगे. सूर्यगढ़ा के विधायक प्रह्लाद यादव एवं गढ़ी विशनपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि दिनेश मोदी ने रेहुआ पहुंच कर पीडि़त परिवार को सांत्वना दी. बाद में शव को लखीसराय टाउन थाना लाकर प्राथमिकी दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर

भिजवाया गया. मौके पर विधायक प्रह्लाद यादव एवं मुखिया प्रतिनिधि दिनेश मोदी की ओर से पीडि़त परिवार को दाह संस्कार के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान की गयी. विदित हो कि 15 वर्षीय करिश्मा की बाढ़ की पानी में डूबने की सूचना के बाद लखीसराय सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप,

अंचलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि एवं पिपरिया प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख नंदन कुमार की ओर से सोमवार की शाम से ही उसकी कुशल बरामदगी के लिए छोटे नाव, जाल व अन्य तरीकों से ढूंढ़ने का हरसंभव प्रयास किया गया. हालांकि लाश ग्रामीणों के अथक प्रयास से मंगलवार की सुबह मिली.

टाउन थाना में मामला दर्ज कराते विधायक प्रह्लाद यादव व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें