अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी या फिर कोई कन्फ्यूजन हो तो प्रभात खबर के हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं. उन्हें 9835488761, 9334480856 और 9835024444 पर कॉल करना होगा. इन नंबरों पर सुबह 10 से शाम 6 बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है.
Advertisement
डायल करें हेल्प लाइन नंबर
अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी या फिर कोई कन्फ्यूजन हो तो प्रभात खबर के हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं. उन्हें 9835488761, 9334480856 और 9835024444 पर कॉल करना होगा. इन नंबरों पर सुबह 10 से शाम 6 बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है. जानें अपना परीक्षा केंद्र लखीसराय: […]
जानें अपना परीक्षा केंद्र
लखीसराय: श्री गोविंद भविष्य भारती विद्यालय, पूर्व कार्यानंद नगर, लखीसराय
जमुई: प्रभात खबर कार्यालय, नागेश्वर कॉम्प्लेक्स, कचहरी रोड
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर एडमिट कार्ड के साथ पहुंचना होगा. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर पाबंदी होगी.
किसी ने नहीं डाला बालू का टेंडर
फिर मिली निराशा . किऊल के बालू घाट की निविदा की अंतिम तिथि समाप्त
किऊल नदी से बालू उठाव को लेकर टेंडर डालने की आखिरी तिथि एक जुलाई को समाप्त हो गयी. इससे बालू माफियाओं व इसकी अवैध कमाई के हिस्सेदारों में खुशी का माहौल है.
लखीसराय : किऊल नदी से बालू उठाव को लेकर टेंडर डालने की आखिरी तिथि एक जुलाई को समाप्त हो जाने पर किसी भी ऐजेंसी या संवेदक के द्वारा टेंडर नहीं डालने पर एक बार फिर आम आवाम जो अपने घर या अन्य कार्यों में बालू का इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं को निराशा हाथ लगी है़ वहीं टेंडर नहीं होने से अवैध रूप से बालू खनन में संलिप्त बालू माफियाओं में खुशी का माहौल बना हुआ है़ यहां बता दें कि किऊल व जमुई जिले से गुजरने वाली किऊल नदी से खुलेआम बालू माफियाओं द्वारा प्रतिदिन अवैध रूप से सैकड़ों ट्रैक्टर बालू का उठाव किया जाता है
तथा इसकी ज्यादा कीमतों में बिक्री की जाती है, हालांकि इस ओर जिला प्रशासन के पदाधिकारियों का भी ध्यान है लेकिन उनकी भी मजबूरी है कि बिना पुलिस प्रशासन के सहयोग के इस दिशा में काबू पाना नामुमकिन है़ सूत्रों के अनुसार बालू लदे ट्रैक्टर खुलेआम रात होते ही क्षेत्र के विभिन्न थाना के सामने या उसके क्षेत्र से गुजरते हैं, इसके एवज में ट्रैक्टर मालिकों द्वारा एक बंधी बंधायी रकम थानों तक पहुंचा दिये जाने की वजह से उनपर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो पाती है़
विगत दिनों डीएम सुनील कुमार ने अवैध बालू उत्खनन पर रोक लगाने के लिए जिले में नक्सल अभियान को संचालित करने के लिए पदस्थापित एडिशनल एसपी अभियान रजनीश कुमार को पत्र देकर अधिकृत भी किया था, जिसके बाद कवैया थाना क्षेत्र के लाली पहाड़ी के बगल में स्थित नदी घाट से दस बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़े जाने के बाद पूरा पुलिस महकमा ही नाराज हो उठा था़ पकड़े गये 10 ट्रैक्टर में से पांच ट्रैक्टर तो पुलिस के कमी की वजह से झांसा देकर भागने में सफल हो गई थे़
पांच ट्रैक्टरों को किसी तरह कवैया थाना में जमा कराया गया था़ उसके बाद जिले के पुलिस प्रशासन द्वारा एएसपी अभियान के बॉडीगार्ड को ही वापस बुलाने का आदेश दे दिया गया था़ किसी तरह डीएम के हस्तक्षेप के बाद यह मामला शांत हुआ था़ इस दिशा में उस वक्त डीएम श्री कुमार ने जल्द ही सब कुछ ठीक-ठाक कर दिये जाने की बात कही थी़ उसके बाद से वर्तमान समय तक बड़े पैमाने पर अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है,
हालांकि छिटपुट रूप से एक-दो ट्रैक्टर को खनन पदाधिकारी या कुछ एक थाना द्वारा पकड़ा जाता है़ लोगों के अनुसार यह सिर्फ खानापूर्ति के लिए किया जाता है़ इस बाबत डीएम सुनील कुमार ने कहा कि प्रशासन के पदाधिकारी जान जोखिम में डालकर बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ते हैं लेकिन पुलिस का सहयोग नहीं मिलता है़ इसके लिए बिहार सरकार को भी पत्र लिखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement