7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्रालय कर रहा नजरअंदाज

दर्द. रिजर्वेशन काउंटर को 12 घंटे खोलने की हो रही है मांग एक बार फिर रिजर्वेशन काउंटर को नियमित करने की मांग उठ रही है. रिजर्वेशन काउंटर को 12 घंटे करने व टिकट काउंटर की संख्या को बढ़ाने को लेकर यात्री संघ कई बार डीआरएम को ज्ञापन दे चुका है. लखीसराय : ऊल व लखीसराय […]

दर्द. रिजर्वेशन काउंटर को 12 घंटे खोलने की हो रही है मांग

एक बार फिर रिजर्वेशन काउंटर को नियमित करने की मांग उठ रही है. रिजर्वेशन काउंटर को 12 घंटे करने व टिकट काउंटर की संख्या को बढ़ाने को लेकर यात्री संघ कई बार डीआरएम को ज्ञापन दे चुका है.
लखीसराय : ऊल व लखीसराय रेलवे जंकशन पर रिजर्वेशन काउंटर खुलने में लगातार हो रही देरी और यात्रियों को होने वाली परेशानी को लेकर अब आम जनता के साथ-साथ राजनेताओं ने भी अपनी आवाज मुखर करनी शुरू कर दी है़ लोगों ने कहा कि इन दोनों स्टेशनों पर नियमित आरक्षण काउंटर नहीं होने से लोग यहां पहुंचने की जगह अन्य स्टेशनों की ओर रूख करने लगते हैं. जिससे लोगों का समय भी बरबाद होता है और परेशानी भी बढ़ती है़ वहीं लोगों ने कहा कि यहां कम समय के लिए काउंटर खुलने की वजह से बुकिंग क्लर्क व उनके दलालों की मनमानी भी चलती रहती है तथा तय समय पर रिजर्वेशन कराने को लेकर अधिक राशि की भी वसूली की जाती है़
वर्तमान में सिर्फ 6 घंटे सुबह 08 से दोपहर 02 बजे तक ही खुलता है रिजर्वेशन काउंटर. जबकि अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों में सुबह 08 बजे से रात के 08 बजे तक चलता है रिजर्वेशन काउंटर. लखीसराय जिले के किसी भी स्टेशन पर 12 घंटे रिजर्वेशन काउंटर की नहीं है सुविधा़ जिससे यहां के लोगों को काफी परेशानी होती है़
नेताओं ने कहा कि अगर रेलवे इस दिशा में नहीं कार्य करता है तो आने वाले दिनों में इसको लेकर आंदोलन झेलने को भी रेलवे को तैयार रहना चाहिए़ जदयू के जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने कहा कि रेलमंत्रालय व पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर लगातार इन दोनों स्टेशनों पर नागरिक सुविधाओं को नजरअंदाज करता रहा है़ जबकि इन दोनों स्टेशनों से रेलवे को प्रतिदिन लाखों रुपये की आमदनी होती है़ उन्होंने कहा कि यह दोनों स्टेशन कई मायनों में महत्वपूर्ण है़ यहां चारों दिशाओं से लोग आवागमन करते हैं. यहां से प्रतिदिन हजारों लोग अपने गंतव्य स्थानों के लिए रिजर्वेशन कराने पहुंचते हैं. कई बार यहां पहुंचने के बावजूद यदि उन्हें आरक्षण टिकट नहीं मिलता है तो अन्य स्टेशनों पर से रिजर्वेशन कराने जाना पड़ता है़
जदयू नेता सह प्रसिद्ध समाजसेवी सुजीत कुमार ने कहा कि लखीसराय ही नहीं बल्कि जिले के आसपास के इलाके के लिए भी किऊल व लखीसराय स्टेशन काफी महत्वपूर्ण है़ इन स्टेशनों पर तो रेलवे को यात्री सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए़ लेकिन रेलवे सिर्फ अपनी कमाई पर ही ध्यान देता है यात्री सुविधा की ओर वह पूरी तरह नजरअंदाज ही दिखाई पड़ता है़ उन्होंने कहा कि इन स्टेशनों पर तो 12 घंटे का नियमित काउंटर होना अत्यंत आवश्यक है़ इसकी व्यवस्था के लिए यदि जरूरत पड़ी तो वे आंदोलन का भी रूख अख्तियार कर सकते हैं.
दैनिक यात्री संघ किऊल के सचिव नवल कुमार ने कहा कि रिजर्वेशन काउंटर को 6 की जगह 12 घंटे करने तथा अनारक्षित टिकट काउंटर की संख्या बढ़ाने को लेकर उन्होंने विगत वर्ष कई बार डीआरएम को ज्ञापन भी दिया लेकिन लगता है रेल विभाग इन दोनों स्टेशनों के प्रति पूरी तरह संवेदनहीन बना हुआ है़ उन्होंने कहा कि रिजर्वेशन काउंटर का समय कम होने तथा टिकट काउंटर कम रहने का ही फायदा यहां के बुकिंग क्लर्क व दलाल उठाते रहे हैं और यात्रियों से टिकट पर अंकित मूल्य से ज्यादा रकम की वसूली की जाती रही है़ जो निगरानी विभाग के छापे के बाद पूर्ण रूप से उजागर हो चुकी है़
लखीसराय दैनिक यात्री संघ के पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि रेलवे सिर्फ अपनी कमाई चाहता है और उसे यात्री सुविधा से कोई लेना देना नहीं है़ रिजर्वेशन काउंटर तो अन्य स्टेशनों की तरह 12 घंटे का होना ही चाहिए, जिससे लोग अपने गंतव्य स्थानों को जाने के लिए समय रहते रिजर्वेशन करा सकें तथा यदि उन्हें टिकट कैंसिल कराना हो तो समय रहते उसे करा भी सकें. मात्र छह घंटे काउंटर खुले रहने की वजह से खासकर यदि टिकट कैंसिल कराना हो तो समय पर वह कैंसिल नहीं हो पाता है और उन्हें इसका नुकसान उठाना पड़ता है़ श्री गुप्ता ने कहा कि वे इस संबंध में एक बार फिर डीआरएम को पत्र प्रेषित करेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें