27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्टल दिखा पीटा, 30 हजार छीने

क्राइम. चंदनपुरा के पूर्व मुखिया के पुत्र से मांगी थी दो लाख रुपये रंगदारी रंगदारी नहीं देने पर सोमवार की सुबह कुछ लोगों ने बाइक से जा रहे चंदनपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया मोइन हुसैन के पुत्र आमिर हुसैन की हथियार का भय दिखाते हुए पिटाई कर दी. इस दौरान उसके पास से 30 हजार […]

क्राइम. चंदनपुरा के पूर्व मुखिया के पुत्र से मांगी थी दो लाख रुपये रंगदारी

रंगदारी नहीं देने पर सोमवार की सुबह कुछ लोगों ने बाइक से जा रहे चंदनपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया मोइन हुसैन के पुत्र आमिर हुसैन की हथियार का भय दिखाते हुए पिटाई कर दी. इस दौरान उसके पास से 30 हजार रुपये नकद व डेढ़ भर के सोने की चेन छीन ली. जाते हुए रंगदारी की रकम दो लाख रुपये नहीं देने पर अपहरण कर पांच लाख रुपये वसूलने व जान से मारने की धमकी दी.
सूर्यगढ़ा : स्थानीय थाना क्षेत्र के धनौरी गांव के समीप सोमवार की सुबह रंगदारी नहीं देने पर कुछ लोगों ने बाइक से जा रहे चंदनपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया मोइन हुसैन के पुत्र आमिर हुसैन की हथियार का भय दिखाते हुए पिटाई कर दी. इस दौरान उसके पास से 30 हजार रुपये नकद व डेढ़ भर के सोने की चेन छीन ली. मामले को लेकर आमिर हुसैन के बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 127/16 दर्ज किया गया है. इसमें धनौरी गांव के परशुराम सिंह के पुत्र सुनील कुमार सिंह उर्फ बबलू, राम साव के पुत्र गुड्डू कुमार, मथुरा साव के पुत्र सुनील कुमार व प्रसिद्ध साव के पुत्र सागर कुमार सहित 4-5 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है.
प्राथमिकी के मुताबिक सोमवार की सुबह आमिर हुसैन ग्रामीण मनोज यादव के साथ ट्रेन पकड़ने बाइक से अपने गांव नवाबगंज से धनौरी स्टेशन जा रहा था. तभी धनौरी स्टेशन के पहले तालाब के समीप पूर्व से घात लगाये आरोपी पक्ष के लोगों ने पिस्तौल के बल पर अमीर हुसैन को कब्जे में ले लिया और कहा तुम्हारा बाप मुखिया में बहुत कमाया है. 15 दिन पहले दो लाख रुपया रंगदारी मांगा गया था, क्यों नहीं पहुंचाया. विरोध करने पर उक्त लोगों ने पिस्तौल का भय दिखाते हुए उसके साथ मारपीट की तथा 30 हजार रुपया नकद, सोने की डेढ़ भर की चेन छीन ली और बाइक क्षतिग्रस्त कर दिया. जाते-जाते अपराधी दो लाख रुपया रंगदारी नहीं देने पर अपहरण कर पांच लाख रुपया वसूलने की धमकी दे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें