15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों संगठनों ने किया रेल चक्का जाम

चानन (लखीसराय): सोमवार को एआइएसएफ एवं एसएफआई के सदस्यों ने मांगों को लेकर सुबह 8 बजे से लगभग दो घंटे तक रेल परिचालन बाधित कर दिया. इस कारण ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रही. सूचना मिलते ही चानन थाना के सहायक थाना प्रभारी सुबोध कुमार व परमानंद झा पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर […]

चानन (लखीसराय): सोमवार को एआइएसएफ एवं एसएफआई के सदस्यों ने मांगों को लेकर सुबह 8 बजे से लगभग दो घंटे तक रेल परिचालन बाधित कर दिया. इस कारण ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रही. सूचना मिलते ही चानन थाना के सहायक थाना प्रभारी सुबोध कुमार व परमानंद झा पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे. रेल जाम कर रहे सदस्यों को समझा बुझा कर लगभग दस बजे रेल परिचालन प्रारंभ किया. अपनी मांगों को लेकर गांधी मैदान पटना से विधानसभा मार्च पर निकले एआइएसएफ के सदस्यों को दारोगा राय पथ पर पुलिस ने बेरहमी से पीट दिया था. छात्रों को जेल भी भेज दिया था. उसी के विरोध में सोमवार को सैकड़ों एसएफआइ एवं एआइएसएफ के सदस्यों ने रेलवे ट्रैक पर बैठ कर रेल परिचालन को बाधित कर दिया. इस कारण आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहीं. पुलिस प्रशासन द्वारा सूचना मिलने के बाद जाम कर रहे सदस्यों को पुलिस ने समझा बुझा कर रेल परिचालन शुरू किया.

कई ट्रेन हुई लेट

रेल परिचालन बाधित होने के कारण अप से जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन डेढ़ घंटा, दानापुर टाटा सुपर एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, अप से झाझा पटना इएमयू पैसेंजर ट्रेन दो घंटा, हटिया, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन दो घंटा तथा हावड़ा मोकामा पैसेंजर ट्रेन दो घंटे विलंब से चली. इस संबंध में सहायक स्टेशन मास्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि जाम से आवागमन पूरी तरह दो घंटे तक ठप रहा. स्थानीय पुलिस की मदद से जाम को हटाया गया. इस संबंध में छात्र नेता रजनीश कुमार, भूपेश कुमार तथा सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि अगर दो-चार दिनों में हमारी मांगे नहीं पूरी हुई तो पुन: चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. वहीं चानन थाना के सहायक प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि जाम कर रहे छात्र नेता को रेल डीएसपी ने 16 जनवरी को डेलिगेट के रूप में बुलाया, जो उच्च अधिकारी से मिलने की बात कहेंगे. जाम कर रहे छात्रों में गगन कुमार पासवान, ब्रजेश कुमार, धीरज कुमार, सतीश कुमार, गुड्ड कुमार, दीपक कुमार, रंजीत कुमार, पवन कुमार, रंजीत मिश्र, बमबम कुमार, दिलीप कुमार, प्रवीण कुमार, अनुज कुमार सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें