11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुठभेड़ के बाद छह लोग गिरफ्तार

लूट की योजना पर फेरा पानी . एसटीएफ ने अपराधियों का किया घेराव शुक्रवार को एसटीएफ व बैंक लूट की योजना बनाते अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में एसटीएफ ने छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक बड़ी आपराधिक वारदात को टाल दिया. इस बाबत एसपी अशोक कुमार व […]

लूट की योजना पर फेरा पानी . एसटीएफ ने अपराधियों का किया घेराव

शुक्रवार को एसटीएफ व बैंक लूट की योजना बनाते अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में एसटीएफ ने छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक बड़ी आपराधिक वारदात को टाल दिया. इस बाबत एसपी अशोक कुमार व एएसपी अभियान रजनीश कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. कहा कि अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का अभियान जारी है.
लखीसराय : शुक्रवार की दोपहर लूट की योजना बना रहे अपराधियों के साथ शहर के पचना रोड स्थित संसार पोखर के पास एसटीएफ के साथ हुए मुठभेड़ मामले में शनिवार को पुलिस कप्तान अशोक कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी़ प्रेसवार्ता में एसपी ने कहा कि शुक्रवार की दोपहर तीन बजे संसार पोखर शिव मंदिर के पास 8-10 अपराधियों के होने की सूचना के बाद जब एएसपी अभियान रजनीश कुमार के नेतृत्व में जब एसटीएफ की टीम उक्त स्थान पर पहुंची तो अपराधियों ने एसटीएफ के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी़
जिसके बाद आत्मरक्षार्थ एसटीएफ की ओर फायरिंग में एक अपराधी की कंधे पर गोली लगी़ जिसके बाद एसटीएफ ने घायल अपराधी सहित कुल छह अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की़ उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस को चार पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल व घटनास्थल पर से दो खोखा बरामद किया गया़
इसके साथ ही एक टीवीएस अपाची बाइक बीआर 53 बी 8546 भी बरामद किया गया़ उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान अपराधियों की ओर 6-7 राउंड गोली चलायी गयी वहीं पुलिस की ओर से एक चक्र गोली चलायी गयी. उन्होंने बताया कि घायल अपराधी गौरव कुमार बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी गांव निवासी रामशरण सिंह का पुत्र है़
इसके अलावे गिरफ्तार अपराधियों में कवैया थाना क्षेत्र के संसार पोखर वार्ड नंबर दस के निवासी अर्जून प्रसाद वर्मा का पुत्र पुरूषोत्म कुमार, धनराज टोला बड़हिया निवासी स्व़ गणेश प्रसाद सिंह का पुत्र सत्यम सिंह, पटना जिले के मरांची थाना क्षेत्र के नौरंगा ग्राम निवासी बब्लू सिंह का पुत्र हिमांशु कुमार, चंदन सिंह का पुत्र कुंदन कुमार, लखीसराय थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी स्व कामो राम का पुत्र उदन राम शामिल है़ं एसपी श्री कुमार ने बताया कि दो अन्य अपराधी सोनू व मोनू पिता प्रमोद कुमार सिंह थाना मरांची जिला पटना भागने में सफल रहा़
उन्होंने बताया कि पुलिस गोली से घायल अपराधी गौरव का पुलिस अभिरक्षा में पीएमसीएच पटना में इलाज कराया जा रहा है़ उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पुछताछ के क्रम में बताया कि वे लोग बैंक लूटने की घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे़ प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी अभियान रजनीश कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें